आइटीबीपी जवान पंचतत्व में विलीन

आइटीबीपी जवान पंचतत्व में विलीन गांव में तनाव बरकरार कहरा. शनिवार रात पड़री गांव निवासी आईटीबीपी जवान बबलू खां की मौत के बाद तीसरे दिन भी गांव में तनाव बरकरार है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. वहीं मृतक जवान बबलू खां को सलामी देने देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:41 PM

आइटीबीपी जवान पंचतत्व में विलीन गांव में तनाव बरकरार कहरा. शनिवार रात पड़री गांव निवासी आईटीबीपी जवान बबलू खां की मौत के बाद तीसरे दिन भी गांव में तनाव बरकरार है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. वहीं मृतक जवान बबलू खां को सलामी देने देर शाम पहुंचे आईटीबीपी की एक टुकड़ी ने सोमवार सुबह पार्थिव शरीर को गांव से श्मशान तक ले गये. पांच चक्र फायरिंग कर आखिरी सलामी दी गयी. बबलू का पुत्र नवजात है. उसके चाचा शंभू खां ने मुखाग्नि दी. मौके पर बनगांव थाना सहित जिले के कई थाना की पुलिस भी तैनात थी. मालूम हो कि जवान बबलू खां के हत्या में शामिल पड़री मुखिया रूपेश खां सहित अन्य पांच आरोपी अभी तक फरार हैं. जिसे पकड़ने हेतु ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. वहीं बनगांव थाना के कमलेश कुमार को इस घटना में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है. मुखिया सहित अन्य आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण गांव में अभी भी तनाव व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version