ढ़िबरी से लगी आग में लाखों की संपत्ति जली

ढ़िबरी से लगी आग में लाखों की संपत्ति जली चेन्नई में मजदूरी करता है गृहस्वामी, दो दिन पूर्व ही आया था घर... सोनवर्षा : राज स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचायत स्थित दुअनियां गांव में बीते रविवार की रात ढ़िबरी से आग लग गयी. जिसमें दो परिवार के घर समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:41 PM

ढ़िबरी से लगी आग में लाखों की संपत्ति जली चेन्नई में मजदूरी करता है गृहस्वामी, दो दिन पूर्व ही आया था घर

सोनवर्षा : राज स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचायत स्थित दुअनियां गांव में बीते रविवार की रात ढ़िबरी से आग लग गयी. जिसमें दो परिवार के घर समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात दुअनियां गांव निवाासी मो जुबैर के घर में ढ़िबरी से आग लग गयी.

देखते ही देखते तिलक मिस्त्री के घर को अपने आगोश में ले लिया. इससे दोनों का घर सहित लाखों रुपये की घरेलू सामग्री, 10 हजार नकद, अनाज समेत दो बकरी झुलस गयी. मालूम हो कि मो जुबैर चेन्नई में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. दो दिन पूर्व ही चेन्नई से घर आया था.

सरकारी राहत के बाबत सोनवर्षा के सीओ राम अवतार यादव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन व सरकारी राहत देने की कवायद की जा रही है.