तीन दिन बाद भी प्रशासन खाली हाथ
तीन दिन बाद भी प्रशासन खाली हाथ शनिवार की रात्रि हुई थी लूटपाट व फायरिंग प्रतिनिधि, सिमरी नगर अनुमंडल अंतर्गत हटिया गाछी में शनिवार रात्रि हुई लूटपाट और फायरिंग की घटना के चालीस घंटा बीत जाने के बावजूद अब तक प्रशासन को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. जिस कारण बाजार के व्यावसायियों में आक्रोश […]
तीन दिन बाद भी प्रशासन खाली हाथ शनिवार की रात्रि हुई थी लूटपाट व फायरिंग प्रतिनिधि, सिमरी नगर अनुमंडल अंतर्गत हटिया गाछी में शनिवार रात्रि हुई लूटपाट और फायरिंग की घटना के चालीस घंटा बीत जाने के बावजूद अब तक प्रशासन को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. जिस कारण बाजार के व्यावसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं सोमवार को व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल भी डीएसपी और थानाध्यक्ष से मिला और उन्हें जल्द-से-जल्द घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया. वहीं इससे पूर्व रविवार को भी व्यवसायियों सहित जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने हटियागाछी स्थित काली मंदिर में बैठक कर प्रशासन पर रात्रि गश्ती सख्त करवाने के लिए आवेदन देने का निश्चय किया. इधर प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि छापेमारी जारी है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी़ कई धाराओं में मामला दर्ज लूटपाट और फायरिंग की घटना के बाद घटना में घायल अनिल कुमार भगत के भाई मिंटू कुमार द्वारा बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना में आरोपित अपराधियों पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 354 बी, 395, 307, 387, 427 सहित आर्म्स एक्ट लगाया गया है. वहीं घटना में स्व जोगी यादव की पत्नी उर्मिला देवी, विकास यादव, पप्पू यादव, बौआ यादव सहित 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है़ पप्पू का पुराना है आपराधिक इतिहास शनिवार रात्रि हुई घटना में नामजद आरोपी पूर्व प्रमुख पप्पू यादव का पुराना अपराधिक इतिहास रह चुका है. थाना में दिये आवेदन में भी घटना में घायल अनिल कुमार भगत के भाई मिंटू कुमार ने भी पप्पू यादव के आपराधिक पृष्ठभूमि की चर्चा की है. वहीं कुछ साल पहले मानसी पुलिस ने भी पूर्व प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था़ परिजन हैं चिंतित शनिवार रात हुई घटना के बाद से घटना में घायल अनिल कुमार भगत के परिजनों का बुरा हाल है. घटना के बाद से ही परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. घायल के परिजन उर्मिला देवी फफकते हुए कहती है कि शनिवार से ही घर में मातम जैसी स्थिति है. प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द आरोपियों को पकड़े. फोटो – परिवार 8 – खौफजदा पीडि़त परिवार