छात्रवृत्ति की मांग, सड़क किया जाम
छात्रवृत्ति की मांग, सड़क किया जाम छात्रों ने सोनवर्षा राज – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 को किया जाममहंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रों ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, सिमरी नगर मंगलवार की सुबह छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्रों ने सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. मिली जानकारी […]
छात्रवृत्ति की मांग, सड़क किया जाम छात्रों ने सोनवर्षा राज – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 को किया जाममहंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रों ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, सिमरी नगर मंगलवार की सुबह छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्रों ने सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के लगभग दो दर्जन छात्रों ने मंगलवार की सुबह टायर और पुआल जला प्रदर्शन किया और लगभग एक घंटे तक एनएच 107 को जाम रखा. जिस वजह से एनएच पर वाहनों का लंबी कतार लग गयी. छात्रों के अनुसार छात्रवृत्ति का पैसा आये काफी दिन हो गये, लेकिन विद्यालय की ओर से उसे बांटने में काफी देरी की जा रही और जब भी मांगा जाता है तो स्कूल की ओर से कोई बहाना बना दिया जाता है़वहीं जब प्रशासन पहुंची तो छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. जिसके बाद छात्राें ने सड़क जाम समाप्त किया.इस संबंध में महंत नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि छात्रों को समझाया गया है. कुछ दिन पूर्व ही पैसा आया है. उन्हें बता दिया गया है कि आगामी 28 दिसम्बर को छात्रवृत्ति बांटी जायेगी. वहीं विद्यालय के आस-पास के लोगों का कहना है कि विद्यालय के ही एक-दो शिक्षकों के बहकावे मे आकर छात्र इस तरह के कदम उठा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व भी छात्रों ने बहकावे मे आकर प्रिंसपल के कमरे में ताला लगा दिया था.