स्कूलों की जांच प्रगति पर ध्यान दें बीइओ

स्कूलों की जांच प्रगति पर ध्यान दें बीइओ प्रभारी डीइओ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकडीएम के निर्देश का पालन करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा शहरजिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के शिक्षा विभाग पर विशेष नजर रखे जाने के कारण विभागीय अधिकारियों में हड़कंप है. डीएम के मासिक बैठक से पूर्व विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:40 PM

स्कूलों की जांच प्रगति पर ध्यान दें बीइओ प्रभारी डीइओ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकडीएम के निर्देश का पालन करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा शहरजिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के शिक्षा विभाग पर विशेष नजर रखे जाने के कारण विभागीय अधिकारियों में हड़कंप है. डीएम के मासिक बैठक से पूर्व विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी करने में जुटे हैं. बुधवार को डीइओ वेश्म में प्रभारी डीइओ सह कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा दिनेश चंद्र देव की अध्यक्षता में सभी वरीय अधिकारी व प्रखंडों के बीइओ की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी प्रखंडों के बीइओ को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में शौचालय की स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट, भवन निर्माण कार्य, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना, विद्यालय समिति का गठन, मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति उपलब्ध करायें. साथ ही उपयोगिता प्रमाणपत्र भी समर्पित करें. डीपीओ नंद किशोर राम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विद्यालयों की जांच प्रतिदिन की जा रही है व अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ विद्यालय पंजी, एमडीएम योजन की जांच की जा रही है. बैठक में नवहट्टा बीइओ राजेंद्र पांडेय, सत्तर कटैया बीइओ राजेंद्र ठाकुर सहित वरीय लिपिक संजय कुमार व एसएसए के सभी कंपोनेंट प्रभारी मौजूद थे. फोटो- डीइओ 3 – बैठक में निर्देश देते प्रभारी डीइओ

Next Article

Exit mobile version