संसार के लिए रहमत बन कर आये पैगंबर

सिमरी : नगरअनुमंडल अंतर्गत रानीहाट में गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रानीहाट अंतर्गत मालहाट में मदरसा गौसिया सरबेला के सौजन्य से जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना सैयद साजिद अशरफ ने की. जलसा में मुख्य संबोधन मौलाना मुमताज मिसबाही ने किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

सिमरी : नगरअनुमंडल अंतर्गत रानीहाट में गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रानीहाट अंतर्गत मालहाट में मदरसा गौसिया सरबेला के सौजन्य से जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना सैयद साजिद अशरफ ने की.

जलसा में मुख्य संबोधन मौलाना मुमताज मिसबाही ने किया. उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सारे संसार के लिए रहमत बन कर आये और सभी के साथ उत्तम व्यवहार तथा शांति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पैगंबर ने इन्सान के साथ साथ जानवरों पर भी दया करने की संसार को शिक्षा दी.

मौलाना ने कहा कि आज के समय इस्लाम के नाम पर कुछ अशांति प्रिय लोग इस्लाम को बदनाम करने मे लगे हैं. उन्हें मै बता दूं कि कुरान शांति का संदेश देता है. जलसे का समापन हजरत मौलाना सैयद साजिद अशरफ की विशेष दुआ पर हुआ.

इस मौके पर जलसा के संयोजक मो नौशाद आलम, मो सउद आलम, रिजवान कादरी, मौलाना अब्दुल वदूद मिस्बाही, मो हातिम, हजरत सुल्तान अशरफ, हजरत मदार अशरफ, मो बदरूल हसन, मो खुर्शीद, मो सब्बान सहित अन्य मौलाना एवं दानिश्वर मौजूद थे़पैगंबर के नारे के साथ निकला जुलूसपैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर रानीहाट के जलसा में सलखुआ प्रखंड अंतर्गत हरेवा, खोजराहा, मुबारकपुर, गोरगामा से पैगंबर के नारों के साथ लोगों का हुजूम पहुंचा.

इस मौके पर रियाज आलम, मो रेहान रजा, गुलजार अहमद कादरी, रागिब अहसन, सोबन अहमद, हाफिज नकी अहमद, हसनैन वारसी, फिरदोस, नेहाल अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

वही हुसैनचक से भी जुलूस का कारवां गाजे-बाजे के साथ रानीहाट पहुंचा. इस मौके पर मो आफताब आलम, संजर, महफूज, सदाब, फरीदी, फसीह आलम, मजलूम अली, हाजी कैयुम सहित इमाम मौलाना अब्दुल हमान मौजूद थे.फोटो – इस्लाम 28 व 28 – संबोधित करते हजरत मौलाना सैयद साजिद अशरफ व मौजूद लोग

Next Article

Exit mobile version