profilePicture

जांच दल को मिली कई गड़बड़ी, होगी कार्रवाई

जांच दल को मिली कई गड़बड़ी, होगी कार्रवाई चिकित्सा पदाधिकारी ने की पीएचसी की जांचप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक अनियमितता को लेकर प्रखंड प्रमुख ने की थी शिकायतसोनवर्षा राज. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक अनियमितता को लेकर प्रखंड प्रमुख रंधीर कुमार राकेश द्वारा कोसी प्रमंडल के आयुक्त से की गयी शिकायत पर सहरसा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

जांच दल को मिली कई गड़बड़ी, होगी कार्रवाई चिकित्सा पदाधिकारी ने की पीएचसी की जांचप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक अनियमितता को लेकर प्रखंड प्रमुख ने की थी शिकायतसोनवर्षा राज. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक अनियमितता को लेकर प्रखंड प्रमुख रंधीर कुमार राकेश द्वारा कोसी प्रमंडल के आयुक्त से की गयी शिकायत पर सहरसा के एसीएस सतीशचंद्र दास तथा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने पीएचसी पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी शिकायत के बाबत चिकित्सकों की अनियमित उपस्थिति के बारे में जांच करने पर पता चला कि पीएचसी कार्यालय में बीते अगस्त से पूर्व की एक भी चिकित्सक उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं थी. वहीं बीते वर्ष 2014 के बाद एक भी बैठक रोगी कल्याण समिति के सदस्यों की आयोजित नहीं की गयी. रोगी कल्याण समिति में वित्तीय अनियमितता पर जांच टीम का कहना था कि इसकी जांच ऑडिट के माध्यम से की जायेगी. जांच टीम का कहना था कि प्रथम दृष्टया काफी गड़बड़ी नजर आ रही है. हम शिकायत से संबंधित सभी संचिकाएं ले जा रहे हैं. पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार गौतम पर गड़बड़ी पाये जाने पर अवश्य कार्रवाई होगी. जांच के दौरान सरौनी मधेपुरा की मुखिया उमा देवी समेत अन्य शिकायत करने वाले जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जांच दल में जिला लेखा प्रबंधक मंतोष कमल, सावन कुमार कर्ण सहित अन्य शामिल थे.फोटो- जांच 31 – शिकायतों की जांच करते जिला टीम दल

Next Article

Exit mobile version