आइएसआइ मार्का वाले सामान ही खरीदें
आइएसआइ मार्का वाले सामान ही खरीदें उपभोक्ता शिक्षा पर संस्कृति कल्याण सेवा संस्थान की संगोष्ठी आयोजितसहरसा मुख्यालय. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संस्कृति कल्याण सेवा संस्थान ने डॉ अंबेडकर विधिक सेवा परामर्श केंद्र में शचींद्र झा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकत अभियान चलाने का निर्णय […]
आइएसआइ मार्का वाले सामान ही खरीदें उपभोक्ता शिक्षा पर संस्कृति कल्याण सेवा संस्थान की संगोष्ठी आयोजितसहरसा मुख्यालय. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संस्कृति कल्याण सेवा संस्थान ने डॉ अंबेडकर विधिक सेवा परामर्श केंद्र में शचींद्र झा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकत अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. संगोष्ठी का संचालन करते किसलय वर्मा ने कहा कि किसी भी सामान की खरीदारी करने के बाद दुकानदार से पक्की रसीद अवश्य लें. संस्थान सदस्य रत्नेश मिश्र ने कहा कि लोगों को गुणवत्ता की कसौटी आइएसआइ एगमार्क अथवा एफपीओ क लेबल देखकर ही सामान खरीदना चाहिए. अधिवक्ता आदित्य ठाकुर ने कहा कि संविधान द्वारा उपभोक्ताओं को सुरक्षा का अधिकार, सूचित करने का अधिकार, चयन का अधिकार व शिकायत दर्ज करने का अधिकार, क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार प्रदत्त है. यदि किसी भी परिस्थिति में उपभोक्ताओं के अधिकार का क्षरण होता है तो प्रमाण के साथ परिवाद दायर करने के लिए वे स्वतंत्र होते हैं. अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी खुदरा दुकानदार के कैशमेमो में बिका हुआ माल वापस नहीं होगा लिखना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है. संगोष्ठी में अधिवक्ता अमर रंजन, विनय कुमार, संजीव राय, प्रेम कुमार, प्रकाश राय, नीरज सिन्हा, जियाज अख्तर, मनोज यादव, नीतीश सिंह, सरोज यादव, विभु ज्योति, अमरेंद्र यादव, विकास पोद्दार, योग नारायण यादव, लरलाधर शर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, मनीश सिंह, मुकेश सिन्हा व अन्य मौजूद थे.