profilePicture

सबको मिले योजना का लाभ

सहरसा सदर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शुक्रवार को अपने संगठन का 90 वर्ष पूरा होने पर पार्टी का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया. स्थानीय कला भवन में जिला स्तर पर आयोजित पार्टी के 90 वां स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में राज्य सचिव व पूर्व विधायक कॉ सत्यनारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:25 AM
सहरसा सदर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शुक्रवार को अपने संगठन का 90 वर्ष पूरा होने पर पार्टी का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया.
स्थानीय कला भवन में जिला स्तर पर आयोजित पार्टी के 90 वां स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में राज्य सचिव व पूर्व विधायक कॉ सत्यनारायण सिंह ने संगठन के 90 वर्ष पूरा होने पर संगठन की कई उपलब्धियों पर चर्चा की. भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता श्री सिंह ने कहा कि भाकपा का स्थापना साम्राज्यवाद व उपनिवेश के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को तेज करने के लिए वर्ष 1925 में कानपुर में किया गया था.
उन्होंने कहा कि तब से लेकर आज तक भाकपा साम्राज्यवाद व उपनिवेश के साथ-साथ देश में पनप रहे भ्रष्टाचार व गरीब शोषितों की लड़ाई को मुखर रूप देने के कारण आज अपने संगठन का 90 वर्ष की लंबी दूरी तय करने में सफल रही है.
राज्य सचिव ने संगठन के लंबे इतिहास की चर्चा करते अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1936 में देश में प्रगतिशील लेखक संघ एवं संगठन में युवाओं की भागीदारी के लिए अखिल भारतीय छात्र संघ एआईएसएफ की स्थापना की गयी. जिसके बाद पूरे देश भर में कम्युनिस्ट संगठन के नेतृत्व में छात्रों, किसानों व मजदूरों द्वारा देश की आजादी के लिए बड़े आंदोलन का रूप दिया गया.
मौजूदा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने भूहदबंदी कानून, बैंकों व कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण, फसल बीमा कानून व दर्जनों श्रम कानून के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पेंशन, आवास योजनामें पार्टी के संघर्ष के कारण ही समाज के दबे कुचले व वंचितों को पार्टी द्वारा योजनाओं का लाभ मुहैया कराने में महती भूमिका संगठन के लोगों का रहा.
उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांत को लेकर साम्राज्यवाद, पूंजीवाद, सामंतवाद व संप्रदायवाद के खिलाफ अपने संघर्षों को हमेशा जारी रखेगा. इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर, चंद्रशेखर ठाकुर, खड़ानंद ठाकुर, विजय कुमार यादव, महेन्द्र ठाकुर, रमेश सिंह, कपिलदेव यादव सहित कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी के लंबे इतिहास व संघर्षों पर चर्चा किया. इस मौके पर जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण द्वारा राज्य सचिव व सम्मानित अतिथियों को चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version