एक वर्ष के अंदर बनेगा विषहरिया पुल : मंत्री
एक वर्ष के अंदर बनेगा विषहरिया पुल : मंत्री राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने की प्रेसवार्तानवहट्टा एक वर्ष के अंदर खड़का तेलवा के विषहरिया पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उक्त बातें सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कही. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के […]
एक वर्ष के अंदर बनेगा विषहरिया पुल : मंत्री राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने की प्रेसवार्तानवहट्टा एक वर्ष के अंदर खड़का तेलवा के विषहरिया पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उक्त बातें सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कही. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ गफूर ने कहा कि एक वर्ष के अंदर महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बिजली व सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. कोसी के इस इलाके में शुद्ध पेयजल के लिए सरकार कार्य कर रही है. दो वर्ष के अंदर प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि खड़का तेलवा में विषहरिया पुल की मांग लंबे समय से लंबित है. मैं खुद जल्द ही कार्यपालक अभियंता के साथ इस स्थान का निरीक्षण करूंगा और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ गफूर ने सूबे सहित महिषी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने गांव में विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा पर ध्यान दें. साथ ही शराब के बढ़ते प्रचलन पर आमलोगों को जागरूक कर शराबबंदी में सरकार की मदद करें. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, जिप सदस्य अशोक पासवान, सुनील कुमार सिंह, इश्तियाक खान, बबलू खां, अरविंद यादव, मुन्ना यादव, मकसूद आलम खां, मो कासिम, संजीव कुमार सिंह, कन्हैया राय, शमशाद आलम, पवन मेहता, झमेली दास, असलम, सोहराब अली, मो दुलारे, रिंटू ठाकुर, शमीम अख्तर, तिलेश्वर भगत सहित अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-मंत्री 20- प्रेसवार्ता करते मंत्री डॉ अब्दुल गफूर