दलित परिवार के समर्थन में कांग्रेस ने दिया धरना

दलित परिवार के समर्थन में कांग्रेस ने दिया धरना बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन के सीओ एवं थाना प्रभारी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चमकलाल यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

दलित परिवार के समर्थन में कांग्रेस ने दिया धरना बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन के सीओ एवं थाना प्रभारी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चमकलाल यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार का सपना है कि प्रत्येक गरीब को चार डिसमिल जमीन देकर बासगीत का पर्चा दिया जायेगा. लेकिन सौर बाजार प्रखंड सीओ थाना प्रभारी की मिलीभगत से गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. इसकी सूचना राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एवं महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद, शरद यादव को देंगे. रामशरण यादव ने कहा कि इस लड़ाई को और आगे बढ़ाया जायेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी मंत्री को अवगत कराया जायेगा. साथ ही ठोस कार्रवाई का आग्रह करेंगे. इस अनिश्चितकालीन धरना में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ललन, जिला उपाध्यक्ष चमकलाल यादव, प्रखंड प्रमुख योगेन्द्र राम, जिला महासचिव अवधेश कुमार सिंह, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामशरण यादव, खोखा मुखिया, सुरेन्द्र भगत समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version