अगलगी से झुलसने से एक व्यक्ति व दो मवेशी की मौत

अगलगी से झुलसने से एक व्यक्ति व दो मवेशी की मौतभैंस व बैल के भी झुलसने से हो गयी मौके पर मौत पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत कुंवर टोला पहाड़पुर वार्ड नंबर-13 में शनिवार की रात आग लगने से दो घर सहित एक युवक व दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

अगलगी से झुलसने से एक व्यक्ति व दो मवेशी की मौतभैंस व बैल के भी झुलसने से हो गयी मौके पर मौत पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत कुंवर टोला पहाड़पुर वार्ड नंबर-13 में शनिवार की रात आग लगने से दो घर सहित एक युवक व दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने लगभग दो लाख की क्षति होने की बात बतायी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात चंदेश्वरी यादव के मवेशी घर में ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाया गया था. अचानक उस घर में आग लग गयी और उसकी चपेट में बगल का एक आवासीय घर भी आ गया. उसी घर में सो रहा 25 वर्षीय रंजीत यादव और एक भैंस का बच्चा जिंदा जलकर राख हो गया. जबकि एक बैल बुरी तरह से झुलस गया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित चंदेश्वरी यादव अत्यधिक उम्र होने की वजह से बगल के घर के बरामदे पर सो गया था. जबकि सोमनी देवी के घर में उसका लड़का रंजीत यादव सो रहा था. आग लगने के कारण घर का ऊपर वाला हिस्सा जल कर नीचे गिर गया. जहां घर के अंदर सो रहा युवक रंजीत के देह पर गिर गया. जिससे वह बूरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद जब युवक की खोजबीन की गयी तो देखा वह पूरी तरह जल चुका था. घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, मुखिया पति मनोज पासवान, पंसस जयकांत यादव, पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वहां पहुंचकर जानकारी हासिल की. इस बाबत ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सारी वस्तुस्थिति का पता किया गया. जहां एक युवक अगलगी की घटना में जिंदा जल गया है. वहीं परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाये जाने की बात कही जा रही है. ऐसी स्थिति में परिजनों द्वारा किये जा रहे लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. फोटो- आग 15- अगलगी में हुई तबाही को देखते गांव के लोग

Next Article

Exit mobile version