सूचना के युग में दम तोड़ रहा ग्रिटग्सिं का बाजार

सूचना के युग में दम तोड़ रहा ग्रिटिंग्स का बाजार नववर्ष में ग्रिटिंग्स की जगह फेसबुक, ट्यूटर व व्हटसएप ने लिया स्थान सहरसा सदर नये वर्ष के आगमन की शुभकामनाओं के लिए बाजार में ग्रिटिंग्स की रौनक अब कम होने लगी है. एक दशक पूर्व नववर्ष के आगमन के समय बाजारों में कभी ग्रिटिंग्स का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

सूचना के युग में दम तोड़ रहा ग्रिटिंग्स का बाजार नववर्ष में ग्रिटिंग्स की जगह फेसबुक, ट्यूटर व व्हटसएप ने लिया स्थान सहरसा सदर नये वर्ष के आगमन की शुभकामनाओं के लिए बाजार में ग्रिटिंग्स की रौनक अब कम होने लगी है. एक दशक पूर्व नववर्ष के आगमन के समय बाजारों में कभी ग्रिटिंग्स का चलन देखने के लिए मिलता था. नववर्ष के आगमन से पूर्व ही लोग तरह-तरह की ग्रिंटिंग्स खरीदकर अपने सगे संबंधी चहेतों को शुभकामनाएं देते थे. सस्ता से लेकर महंगा ग्रिटिंग्स बाजार में उपलब्ध रहता था. लेकिन ज्यों-ज्यों समय का दौर बदलता गया. उसी तरह बाजार से ग्रिटिंग्स का प्रचलन भी अब धीरे-धीरे समाप्त होता चला गया. सूचना क्रांति ने बदला स्वरूप भारतीय बाजार पर सूचना तकनीकी के बढ़ते प्रभाव के कारण सूचना तंत्र की कई सुविधाएं चंद मिनटों में ही लोगों को मिल रही है. एक दशक पूर्व जब बाजार में मोबाइल संचार क्रांति का पदार्पण हुआ. धीरे-धीरे मोबाइल आमलोगों के हाथों तक पहुंच गया. जिसके बाद ग्रिटिंग्स भेजे जाने की जगह लोग मोबाइल से मैसेज भेजने का प्रचलन काफी बढ़ गया. संचार क्रांति के नित्य नये प्रयोगों के कारण सूचना क्रांति ने भी आज के दौर में काफी कुछ बदल कर रख दिया है. लोगों के हाथ में सस्ता से लेकर महंगे किस्म के एंड्रायड मोबाइल से सूचना क्रांति में और भी तेजी से आमलोगों तक अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही है. मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा के कारण लोग मिनटों में ही घर बैठे फेसबुक ट्यूटर के जरिये एक दूसरे के नजदीक हो रहे हैं. वीडियो चैटिंग के जरिये भी एक दूसरे से सीधी बात कर देश-विदेश में बैठे लोग संपर्क में हैं. इसलिए भी नववर्ष हो या वैलेंटाइन डे या कोई अन्य पर्व त्योहार शुभकामना व संदेश के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली ग्रिटिंग्स का दौर अब बाजार से लगभग खत्म होने के कगार पर जा पहुंचा है. सूचना क्रांति की बढ़ती सुविधा को खासकर युवा पीढ़ी के लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. अंतरदेशी व पोस्टकार्ड की तरह ग्रिटिंग्स का बाजार भी अब गुजरे जमाने की तरह दिखने लगी है. फोटो-नव वर्ष से जुड़ा कोई लोगो लगा देंगे

Next Article

Exit mobile version