-हेडिंग : अगलगी में झुलस कर एक की मौत
-हेडिंग : अगलगी में झुलस कर एक की मौत-दो मवेशी की भी गयी जान-घटना में दो लाख का नुकसानफोटो- आग 15- अगलगी में हुई तबाही को देखते गांव के लोग.पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत कुंवर टोला पहाड़पुर वार्ड नंबर-13 में शनिवार की रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. […]
-हेडिंग : अगलगी में झुलस कर एक की मौत-दो मवेशी की भी गयी जान-घटना में दो लाख का नुकसानफोटो- आग 15- अगलगी में हुई तबाही को देखते गांव के लोग.पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत कुंवर टोला पहाड़पुर वार्ड नंबर-13 में शनिवार की रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. इस घटना में एक युवक व दो मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी. पीड़ित परिवार ने लगभग दो लाख की क्षति होने की बात बतायी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात चंदेश्वरी यादव ने मवेशी घर में ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाया था. अचानक उस घर में आग लग गयी और उसकी चपेट में बगल का एक आवासीय घर भी आ गया. उसी घर में सो रहे रंजीत यादव (25) और एक भैंस का बच्चा जिंदा जल कर राख हो गया, जबकि एक बैल बुरी तरह से झुलस गया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित चंदेश्वरी यादव अत्यधिक उम्र होने की वजह से बगल के घर के बरामदे पर सो गया था, जबकि सोमनी देवी के घर में उसका लड़का रंजीत यादव सो रहा था. आग लगने के कारण घर का ऊपर वाला हिस्सा जल कर नीचे गिर गया, जहां घर के अंदर सो रहा युवक रंजीत के देह पर गिर गया. इससे वह बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद जब युवक की खोजबीन की गयी, तो देखा वह पूरी तरह जल चुका था. घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, मुखिया पति मनोज पासवान, पंसस जयकांत यादव, पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जानकारी हासिल की. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली. एक युवक अगलगी की घटना में जिंदा जल गया, वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाये जाने की बात कही है. ऐसी स्थिति में परिजनों की ओर से किये जा रहे लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.