अलविदा 2015 : अधूरी रह गयी कई हसरतें

सहरसा : नगरनव वर्ष 2015 के स्वागत करने के लिए लोग तैयार है. पुराना वर्ष विदाई की बेला में विरह गीत गुनगुनाना शुरू कर चुका है. जिले में कई उपलब्धियों के अलावा कई चीजें बाकी रह गयी है. शहर के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की मांग एक बार फिर बीत रहे वर्ष में उठती रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

सहरसा : नगरनव वर्ष 2015 के स्वागत करने के लिए लोग तैयार है. पुराना वर्ष विदाई की बेला में विरह गीत गुनगुनाना शुरू कर चुका है. जिले में कई उपलब्धियों के अलावा कई चीजें बाकी रह गयी है.

शहर के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की मांग एक बार फिर बीत रहे वर्ष में उठती रही है. वहीं आगामी वर्ष भी जनता की यह चिरपरिचित मांग अखबार की सुर्खियां बनती रहेगी. –हमारी उपलब्धियां अमृत पेयजल योजना-देश के चुनिंदा शहरों में सहरसा को शामिल किया गया है.

केंद्र सरकार शहर में अमृत पेयजल योजना के जरिये सीवर व फिल्टर दोनों स्तर पर काम करेगी. शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है.

9- पेयजल के लिए बिछ रही पाइपमोबाइल में मैथिली- देश की अन्य भाषाओं की तरह मिथिलांचल के क्षेत्र में भी मोबाइल उपभोक्ताओं को बीएसएनएल मैथिली में संदेश प्रसारित करती है. तत्कालीन विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रयास से बीएसएनएल उक्त सुविधा की शुरुआत कर चुकी है.

10- मोबाइलबेसिकॉन 2015 का आयोजन-नवंबर माह में देश भर के नामी सर्जनों का जमावड़ा शहर में हुआ था. बेसिकॉन 2015 के जरिये स्थानीय अस्पतालों को लाभ मिली है. अगला आयोजन सिंगापुर में होगा.

11- बेसिकॉन 2015 का हुआ आयोजनगांधी पथ सड़क का निर्माण- सात वर्षों से जर्जर व बदहाल हो चुकी गांधी पथ की सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आंदोलन किये गये थे.

12- सड़क हुई तैयारकृषि महाविद्यालय का कायाकल्प- चौकीदार की हत्या के बाद धू-धू कर जल उठा भारती मंडन कृषि महाविद्यालय का कायाकल्प हो चुका है. इस वर्ष सुंदर भवन व छात्रावास का लाभ छात्रों को मिला है.

13- कृषि महाविद्यालय बन कर तैयारडॉ गफूर बने मंत्री- गत दस वर्षों के बाद जिले के विधायक को बिहार सरकार में केबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला है. महिषी के विधायक डॉ अब्दुल गफूर को राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का दायित्व मिला है.

14- डॉ अब्दुल गफूरजानकी का प्रतिदिन परिचालन- सहरसा से भाया दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जानकी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन शुरू हो गया है.

15- जानकी एक्सप्रेसआइएएस बना प्रसन्ना- बनगांव निवासी डॉ अरुण कुमार खां के पुत्र प्रसन्ना ने आइएएस की परीक्षा मैथिली भाषा से उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है.

16- आइएएस प्रसन्ना धमारा में फूट ब्रिज- दो वर्ष पूर्व धमारा घाट स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद रेलवे द्वारा घोषित फूट ब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है.

17- ओवरब्रिज का हो रहा निर्माणउग्रतारा महोत्सव में विनोद राठौर- महिषी में आयोजित श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे पार्श्व गायक विनोद राठौर की प्रस्तृति देखने को मिली.

18- गायक विनोद राठोर चर्चा में रहा वर्ष 15दस वर्ष के बाद भाजपा से राजद ने छीनी सहरसा विधानसभा की सीट. राजद के अरुण कुमार बने विधायक.नगर परिषद की उप सभापति रंजना सिंह पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें हार का करना पड़ा सामना.

भूकंप से लोगों का हुआ साक्षात्कार. पड़री में आइटीबीपी जवान बबलू खां की नृशंस हत्या.बंगाली बाजार ओवरब्रिज का काम नहीं हुआ शुरू. मत्स्यगंधा जलाशय की यथावत स्थिति.

Next Article

Exit mobile version