अनुशासन की सीख देता है स्काउट गाइड : विधायक
सहरसा : शहरभारत स्काउट एंड गाइड बिहार राज्य द्वारा निर्धारित सात दिवसीय शिविर के छठे दिन जिला स्कूल प्रांगण में दीक्षांत समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव व अन्य ने किया. दीक्षांत समारोह में शिविर प्रधान काशी प्रसाद चौहान के नेतृत्व में 27 बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. विधायक ने […]
सहरसा : शहरभारत स्काउट एंड गाइड बिहार राज्य द्वारा निर्धारित सात दिवसीय शिविर के छठे दिन जिला स्कूल प्रांगण में दीक्षांत समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव व अन्य ने किया. दीक्षांत समारोह में शिविर प्रधान काशी प्रसाद चौहान के नेतृत्व में 27 बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
विधायक ने कहा कि समाज में अनुशासन के लिए स्काउट एंड गाइड की अहम भूमिका है. उन्होंने जिला स्काउट संस्था को सहयोग की बात कही. दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं द्वारा स्वच्छता अभियान मिशन पर नुक्कड़ नाटक सहित कई अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर उपस्थित गणमान्य ने सराहा.
शिविर प्रधान काशी प्रसाद चौहान के संचालन व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट नूनूमणि सिंह की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा योगेन्द्र प्रसाद यादव, जिला स्कूल प्राचार्य सरवरे इस्लाम, बीएड कॉलेज प्राचार्य राणा जयराम सिंह, जिला राजद अध्यक्ष प्रो मो ताहिर, स्काउट के उपाध्यक्ष रामसुंदर साहा, स्काउट आयुक्त रामनरेश पांडेय, आजीवन सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व सचिव चंद्रशेखर पोद्दार, सहायक सचिव शंभु प्रसाद यादव, वरिष्ठ स्काउट मो आजम अली, जिला सचिव परमानंद खा,
जिला प्रशिक्षक सैयद समी अहमद, मो फारूक, राजेश कुमार, रंजन सिंह, रघुनाथ दास आदि ने उद्गार व्यक्त किये. समारोह में धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव श्री खां ने की जबकि अतिथियों का स्वागत रविरंजन कुमार ने की.