आरडीडीई ने स्थापना कार्यालय का किया निरीक्षण
आरडीडीई ने स्थापना कार्यालय का किया निरीक्षण सेवांत लाभ मामलों को सख्ती से निपटाने का दिया निर्देश सहरसा शहर. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह ने जिला स्थापना कार्यालय का निरीक्षण किया. लंबित मामलों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान सेवांत लाभ की जांच की. जिसके चार मामलों में से […]
आरडीडीई ने स्थापना कार्यालय का किया निरीक्षण सेवांत लाभ मामलों को सख्ती से निपटाने का दिया निर्देश सहरसा शहर. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह ने जिला स्थापना कार्यालय का निरीक्षण किया. लंबित मामलों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान सेवांत लाभ की जांच की. जिसके चार मामलों में से तीन निष्पादित थे जबकि जन शिकायत के 52 मामलों में आठ निष्पादित, आयुक्त के जनता दरबार के 15 मामलों में छह निष्पादित, सूचना के अधिकार के तहत 99 मामलों में 80 निष्पादित, राज्य सूचना के 25 मामलों में 12 निष्पादित, सीडब्ल्यूजेसी के 144 मामलों में 60 निष्पादित तथा एमजेसी के सभी पांच मामले निष्पादित पाये गये. श्री सिंह ने सभी बचे मामलों को तत्काल निपटाने का निर्देश दिया. साथ ही सेवा पुस्तिका मामलों को सख्ती से निपटाने का निर्देश दिया. उन्होंने नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी जाने का निर्देश दिया. सभी बीईओ बाकी बचे नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्र विभाग को जल्द उपलब्ध कराने. इन नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी टीम द्वारा जांच के लिए प्रस्तुत की जायेगी. ———–स्काउट गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न सहरसा शहर. स्थानीय जिला स्कूल परिसर में भारत स्काउट गाइड द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन किया गया. सर्वधर्म प्रार्थना सभा से समापन समारोह की शुरूआत की गयी. इस मौके पर भारत स्काउट गाइड बिहार के निर्देश के आलोक में 23 से 29 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिये स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को स्काउट गाइड के नियमों व सिद्धांतों से अवगत कराया गया. इस मौके पर शिविर प्रधान काशी प्रसाद चौहान, डीओसी संजय कुमार झा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर शमी अहमद सहित अन्य मौजूद थे.———–चार जनवरी को नाट्य निर्देशक आरटी राजन का स्मृति समारोह सहरसा शहर. प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक स्व आरटी राजन के पुण्यतिथि के मौके पर चार जनवरी को उनका स्मृति समारोह आयोजित किया जायेगा. शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा स्मृति समारोह को लेकर मंगलवार को संस्थान के कार्यालय में सचिव वंदन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. निर्णय लिया गया कि इस मौके पर अंतर जिला रंगकर्मी व कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इस मौके पर कुंदन वर्मा, साकेत झा, चंद्रकिरण रीना, कीर्ति सहित दर्जनों रंग कर्मी मौजूद थे. ————-उपसरपंच के निधन पर शोक कहरा. प्रखंड के मुरली बसंतपुर पंचायत के 45 वर्षीय उपसरपंच ब्रह्मदेव कुमार की रविवार को निधन हो गया. बीमारी के कारण आकस्मिक मौत होने पर पंचायत के सरपंच ललिता देवी, मुखिया नैमुन निशा, देवन तांती, सदरे आलम, अनिल चौधरी, विक्रम साह आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. ————नौ वारंटी गिरफ्तार सहरसा शहर. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद कांड के मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों को मंगलवार को स्थानीय सदर थाना पुलिस ने चांदनी चौक से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. एसआई नितेश कुमार व अवनीश कुंवर के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छापामारी के दौरान आरोपी संजित शर्मा, विनय शर्मा, खोखा शर्मा, पिंटू शर्मा, संजय शर्मा, रंजीत शर्मा, पीठा शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा, कारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ———–15 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति का देना होगा ब्यौरा सहरसा सदर. जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत समूह-क, ख व ग श्रेणी के सभी पदाधिकारी व कर्मी को अपने विभागों के व्ययन पदाधिकारी के द्वारा अपने चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा 15 जनवरी तक सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत स्थापना उपसमाहर्ता व विभाग के नोडल पदाधिकारी भीम प्रसाद ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र जारी कर इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. प्राप्त सूची को 31 जनवरी तक बेबसाइट पर अपलोड किया जाना है. शत-प्रतिशत सूची के संपत्तियों की विवरणी को विहित प्रपत्र में 28 फरवरी तक उपलब्ध कराना है ताकि 15 मार्च तक चल-अचल संपत्ति विवरणी को बेबसाइट पर स्कैन कर अपलोड कर सुनिश्चित किया जा सके. ————विधायक ने किया लैपटॉप का वितरण सिमरी नगर. मंगलवार को प्रखंड परिसर मे वितरण समारोह का आयोजन किया गया़जिसमे विधायक द्वारा समाजिक सुरक्षा, पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह, पर्चा एवं नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के पार्षदों के बीच लेपटॉप वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दिनेश चंद्र यादव,पूर्व विधायक अरुण यादव,अनुमंडल पदाधिकरी सुमन प्रसाद साह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ मौके पर विधायक दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है की समाज के गरीब तबको तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, ताकि उनका विकास हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं जो आपके लिए हैं और आपका यह बेटा हमेशा आपके बीच रहकर आपके सुख-दुख मे आपका साथ देगा़ इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण यादव और अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने भी दलालों से बचकर राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी़ कार्यक्रम मे सिमरी प्रखंड के धनपुरा के 42,मोहनपुर के 3,बेलवाड़ा के 7 लाभुको को जमीन का पर्चा दिया गया़ वही 150 लोगो को कन्या विवाह का चेक दिया गया़ इसके अलावा सलखुआ प्रखंड के उटेसरा,अलानी,कबीरा पंचायत के कंचन देवी, सुमन राम, उषा देवी, झुणा राम सहित 134 लाभुको को जमीन का पर्चा दिया गया़ वही कार्यक्रम मे नगर पंचायत के नौ पार्षदों को डेल का लेपटॉप दिया गया. लेपटॉप प्राप्त करने वाले पार्षदो मे लालो देवी, शाहजहां खातून, रौशन आरा, मीता चौधरी, छेदनी देवी, कलावती देवी, रमा देवी, सुलेखा देवी, मंजू देवी शामिल हैं. इस मौके पर नगर पंचायत सीमा गुप्ता ने कहा कि सरकार की लेपटॉप वितरण योजना से विकास के बेहतरीन और आधुनिक बनाने मे तकनीक का प्रयोग करे ताकि सिमरी बख्तियारपुर सर्वोत्तम नगर पंचायत बन सके़ इस मौके पर सीओ धर्मेन्द्र पंडित, बीडीओ चंदा कुमारी,राजद नेता विपिन कुमार,अंजुम हुसैन,गरीबदास,धनिकलाल मुखिया सहित अन्य मौजूद थे़फोटो- दिनेश 18- विधायक दिनेश चंद्र यादव ने किया लैपटॉप का वितरण ———-प्रखंड मुख्यालय में भाकपा का प्रदर्शनबनमाईटहरी. भारतीय कम्युनिष्ट पाटी के द्वारा प्रखंड मुखियालय पर मंगलवार को आम सभा एवं प्रदर्र्शन किया गया. अंचलाधिकारी रंधीर प्रसाद को अठारह सुत्री मांगो का स्मार पत्र भाकपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा. प्रदर्शन के बाद प्रखंड मुख्यालय में आम सभा का आयोजन अंचल मंत्री विनय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. जिसे संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकास नारायण ने केंद्र व बिहार सरकार के क्रिया कलापों पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में आजादी से लेकर 40 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार रही तो 15 वर्ष लालू राबरी की सरकार रही फिर दस वर्षों से नीतिश कुमार की सरकार चली आ रही है लेकिन दिन प्रतिदिन गरीब और दबते जा रही है. ये सारे अमीरों की सरकार बनी इसलिए तो आजतक गरीब, मजदुर का भला नही हो पाया है. आम सभा को भाकपा के राजकुमार चौधरी, विजय कुमार यादव, भवेश यादव, परमानन्द ठाकुर, उमेश पौद्दार, जयकिशोर महाशय, विन्देश्वरी यादव, सिताराम सिंह ने संबोधित किया.फोटो- प्रदर्शन 19- आम सभा को संबोधित करते सीपीआई के जिला सचिव.