एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा
एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा पतरघट (सहरसा). एसपी विनोद कुमार ने मंगलवार की देर शाम पतरघट ओपी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, काशनगर ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार, बसनही थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई आवश्यक […]
एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा पतरघट (सहरसा). एसपी विनोद कुमार ने मंगलवार की देर शाम पतरघट ओपी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, काशनगर ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार, बसनही थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी श्री कुमार ने थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप, बैंक एवं सरकारी योजनाओं से जुड़े सड़क निर्माण, बाढ़ आश्रय स्थल, पुल-पुलिया निर्माण कार्य करा रही संवेदकों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें. साथ-साथ हर हाल में अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन कांडों में प्रतिवेदन दो निर्गत हो चुका है. उसमें अविलंब वारंट निकालकर गिरफ्तारी करें. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की सख्त कार्रवाई करें. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि अपराध रोकने के लिए आवश्यक रूप से सामाजिक स्तर पर समन्वयक स्थापित करें. साथ ही ग्रामीण सुरक्षा दल का भी गठन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वारंटियों, नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. अवैध शराब बेचने वालों का भी पता कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर एसआई रविंद्र हरिजन, एएसआई अमर सिंह राठौर सहित सभी थाना कर्मी मौजूद थे.