सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक से पुलिस ने पिस्तौल के साथ कबीर चौक निवासी ब्रजेश कुमार के पुत्र सौरव राज को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने दो युवक के हथियार के साथ घूमने की सुचना दी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. तब तक कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया था. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने उसे सौंपा है. वहीं एक युवक फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने कहा कि वह डीएवी स्टील सिटी बोकारो का ग्यारहवीं का छात्र है.
उसे दूसरे युवक ने कुछ दूर तक ले जाने के लिये हथियार दिया था. पुलिस ने सौरव के बयान पर दूसरे युवक के त्रिमूर्ति चौक स्थित घर पर भी छापा मारा. लेकिन वह फरार था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार युवक की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होने कहा कि मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.