इस वर्ष भी हर्षोल्लासपूर्वक मनेगा गणतंत्र दिवस
इस वर्ष भी हर्षोल्लासपूर्वक मनेगा गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक मुख्य समारोह स्टेडियम में फहरेगा तिरंगाप्रतिनिधि, सहरसा सदर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर गुरुवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम श्री गुंजियाल ने इस […]
इस वर्ष भी हर्षोल्लासपूर्वक मनेगा गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक मुख्य समारोह स्टेडियम में फहरेगा तिरंगाप्रतिनिधि, सहरसा सदर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर गुरुवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम श्री गुंजियाल ने इस वर्ष भी 66 वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लासपूर्वक उत्सवी माहौल में आयोजित करने का निर्णय लिया. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को उत्सवी माहौल 26 जनवरी के दिन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी आयोजित करने को कहा. प्रभातफेरी के दौरान राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद, महात्मा गांधी अमर रहे, सहरसा का हो लक्ष्य महान, स्वच्छता पर हो सभी का ध्यान सहित लड़की की सही उम्र में शादी और उनकी पढ़ाई को नारेबाजी कर लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में झंडोत्तोलन के दिन विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी. साथ ही राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए सैप, बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन दस्ता, एनसीसी, भारत स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं परेड में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र होगा. इस मौके पर मुख्य समारोह झंडोत्तोलन स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को भी हर वर्ष की तरह सम्मानित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन स्थानीय पटेल मैदान में नागरिक बनाम पदाधिकारी एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुपर बाजार स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कला भवन में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. गणतंत्र दिवस से पूर्व शहरों की साफ -सफाई सहित महापुरुष के प्रतिमा स्थलों की साफ -सफाई को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को विशेष जवाबदेही दिया जायेगा. बैठक में एसपी विनोद कुमार, एडीएम उदयकृष्ण, डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, एनडीसी अनिल पांडेय, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, सभी विभागों के अधिकारी सहित चिल्ड्रेन स्कूल्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा, कुमार हीरा प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-बैठक 8- बैठक में मौजूद डीएम सहित अन्य