महिला के साथ की मारपीट
पीएचसी ने किया रेफर, सदर अस्पताल नहीं आ सकी घायल महिला नवहट्टा: राशन लेने डीलर के पास जाना सबुना खातून को महंगा पड़ा, जहां डीलर के सामने उसके डंडीदार ने पहले तो महिला लाभुक का कूपन फाड़ डाला. इसके बाद लाभुक से मारपीट की. मारपीट में घायल को पीएचसी में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों […]
पीएचसी ने किया रेफर, सदर अस्पताल नहीं आ सकी घायल महिला
नवहट्टा: राशन लेने डीलर के पास जाना सबुना खातून को महंगा पड़ा, जहां डीलर के सामने उसके डंडीदार ने पहले तो महिला लाभुक का कूपन फाड़ डाला. इसके बाद लाभुक से मारपीट की. मारपीट में घायल को पीएचसी में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर हालत को देखते सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन गरीब महिला सदर अस्पताल जाने से लाचार है. इस संबंध में सीओ हेमंत कुमार झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है. यदि आरोप सिद्ध हुआ तो डीलर व उसके डंडीदार पर विधि सम्मत कार्रवाई जायेगी.
मामला प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के कुमरौली गांव का है, जहां बुधवार की सुबह फेकराही निवासी मो रकीब की पत्नी सबुना खातून राशन लेने डीलर हरेराम पासवान के जविप्र की दुकान पर पहुंची. राशन कूपन दे अपने हिस्से का राशन मांगते ही डीलर के डंडीदार हरिशचंद्र पासवान ने उसके हाथ से कूपन छीन फाड़ कर फेंक दिया. राशन की आवश्यकता बताने पर हरिशचंद्र ने पीडीएस के सामने उस महिला की पिटाई की. आसपास के लोगों की मदद से उसे पीएचसी लाया गया. डॉ एस एन साहू ने उसकी गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया.