दहशत में बीता साल, इस साल मिले खुशियां

सतरकटैया : नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां लोग ढ़ेर सारी शुभकामनाओं की उम्मीद संजोये हुए हैं. वही बीते साल प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में ही जीते रहे. बिहरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों को दिन-रात चिंता सताती रही. इस दहशत भरी जीवन से निजात पाने के लोग नये वर्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:49 AM

सतरकटैया : नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां लोग ढ़ेर सारी शुभकामनाओं की उम्मीद संजोये हुए हैं. वही बीते साल प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में ही जीते रहे. बिहरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों को दिन-रात चिंता सताती रही. इस दहशत भरी जीवन से निजात पाने के लोग नये वर्ष के मंगलमय होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

सभी लोग विभिन्न मंदिरों व मस्जिदों में ईश्वर व अल्लाह से नये वर्ष उनके परिवार व क्षेत्रवासियों के लिये खुशियां भरी सौगात लेकर आये, यह प्रार्थना कर रहे हैं. एक -दूसरे को फोन, व्हाट्सएप्प व एसएमएस के माध्यम से शुभकामना देने में जुटे हुए हैं. कई लोग विभिन्न तीर्थ स्थलों एवं दार्शनिक स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिये निकल पड़े हैं. लेकिन बीते साल की खौफ मन से दहशत नही निकलने दे पा रहा है.

हत्या,डकैती व दुराचार से रहा चर्चित: बीता वर्ष बिहरा थाना क्षेत्र हत्या, डकैती एवं दुराचार जैसे मामले को लेकर सुर्खियों में रहा. क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर आम जन काफी चिंतित नजर आये. पुलिस प्रशासन की सक्रिया के कारण कुछ मामलों में सफलता भी मिली. 2015 में बिजलपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एवं इस घटना में मो.अल्लाहउद्धीन व नथुनी मियां की मौत ने आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द को तार-तार कर दिया. वहीं रकिया गांव में प्रशांत सिनेमा के मालिक प्रशांत कुमार सिंह के घर हुई डकैती कांड से आम लोगों में खौफ पैदा कर दिया.
सतरकटैया के बीच बाजार में दिन दहाड़े गूंगी महिला से दुष्कर्म की घटना ने समाज व मानवता को शर्मसार कर दिया.
बाजार में अंडा व्यवसायी के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा खौफ पैदा करने के लिये मारपीट की घटना तथा मनखाही गांव में जगदीश यादव को सोये अवस्था में गोली मार कर जान लेने का प्रयास अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने वाला दिया. सतर गांव निवासी भ्रमण शील डीलर के पुत्री का अपहरण एवं उसके आक्रोश में लड़का वालों के घर तोड़-फोड़ एवं लूट-पाट के अलावे कई नाबालिंग लड़कियों का अपहरण, चोरी , छिनतई, रंगदारी,मारपीट आदि घटनाओं को लेकर बिहरा थाना बदनाम रहा है.
लेकिन सरकार एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा बिहरा थाना को सुविधा सम्पन्न बनाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version