9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलकम 2016 : देवालय से हुई नव वर्ष की आध्यात्मिक शुरुआत

वेलकम 2016 : देवालय से हुई नव वर्ष की आध्यात्मिक शुरुआत मां उग्रतारा स्थान व बाबा मटेश्वर स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर व मेले में देर रात तक बनी रही भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरजिले भर में नये साल 2016 का आगाज धर्म, आध्यात्म, श्रद्धा व उत्साह के माहौल में हुआ. सुबह से […]

वेलकम 2016 : देवालय से हुई नव वर्ष की आध्यात्मिक शुरुआत मां उग्रतारा स्थान व बाबा मटेश्वर स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर व मेले में देर रात तक बनी रही भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरजिले भर में नये साल 2016 का आगाज धर्म, आध्यात्म, श्रद्धा व उत्साह के माहौल में हुआ. सुबह से कुहासा बना रहा. तकरीबन दस बजे खिली-खिली धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली. जो दिन भर लोगों के उमंग में भरपूर साथ दिया. लोगों ने अपने सगे-संबंधी व मित्रों से मिल अथवा फोन व मोबाइल पर नये साल की बधाई दी. अपने अभिन्न को वे एसएमएस एवं व्हाट्सएप के जरिए भी बधाई देने में लगे में लगे रहे. अधिकतर लोगों ने अपने नये साल की शुरुआत देवी-देवताओं के पूजा-पाठ से की. गृहदेवता की पूजा के बाद आस पास के मंदिरों में भी आराधना की. हालांकि सुबह से ही मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर, शंकर चौक स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, सब्जी मार्केट स्थित श्री बड़ी दुर्गा मंदिर, कॉलेज गेट स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर भी पहुंच लोगों ने अपने सफल साल की कामना की. महिषी स्थित उग्रतारा मंदिर व सिमरी बख्तियारपुर के बलवाहाट स्थित मटेश्वर स्थान जाने वालों की संख्या भी लाख को पार कर गई. दोनों जगह मंदिर न्यास समिति व स्थानीय लोग आगंतुकों की सुविधा की व्यवस्था बनाने में लगे रहे. महावीर चौक पर एक संस्था द्वारा कार्टून के रुप में कलाकार को प्रस्तुत कर शुभकामना दी. दोपहर बाद तीन बजे तक बाहरी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही होती रही. दोपहर बाद शुरू हुआ पिकनिक का दौर तकरीबन 12 बजे दिन के बाद पिकनिक मनाने का दौर शुरू हुआ. घर के बगीचे व छतों के अलावा लोग या तो बना-बनाया खाना लेकर संजय पार्क, मत्स्यगंधा की ओर गये या फिर उनका वाहन महिषी के बलुआहा घाट और नेपाल स्थित कोसी बराज की ओर मुड़ गया. बलुआहा घाट पर खुले रेस्टोरेंट में पिकनिक मनाने आये लोगों की भीड़ बनी रही. दो बजे के बाद लोगों की भीड़ एक बार फिर मत्स्यगंधा में लगे रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेले की ओर बनी. कलेक्ट्रेट रोड में लोग परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठाने जाते दिखे. जहां बच्चे व बड़ों ने तरह-तरह के झूलों का आनंद उठाया. वहीं चाट-पकौड़े, गोलगप्पा के काउंटर व रेहड़ी पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ बनी रही. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, बलराम देव, राजेश्वर यादव सहित अन्य पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था बनाने में लगे रहे. —————31 की रात 12 बजते ही शुरू हुई आतिशबाजीउमंग व उल्लास : बलुआहा घाट पहुंचे हजारों लोग उमंग व उत्साह के साथ नव वर्ष का हुआ स्वागत प्रतिनिधि, सहरसा नगरभक्ति, उमंग व उत्साह पूर्ण माहौल में नये साल 2016 की शुरुआत शुक्रवार को हुई. जिले के छोटे बड़े सभी देव स्थल लोगों से भरे रहे. हर किसी ने नव वर्ष की अच्छी व सफल शुरुआत की कामना लिये ईश्वर से आशीर्वाद लिया व कर्तव्य के बेहतर पालन का संकल्प लिया. खिली धूप की वजह से नये साल के सेलिब्रेशन को लेकर लोगों का उत्साह कायम रहा. 31 दिसंबर की रात घड़ी की सूई 12 पर चढ़ते ही जमकर आतिशबाजी हुई. बलुआहा घाट पर अप्रत्याशित भीड़नये साल के मौके पर पिकनिक मनाने की चाहत व नव निर्मित पुल देखने को लेकर बलुआहा घाट पर लोगों की अप्रत्याशित भीड़ रही. पर्यटकों को घाट के आसपास जहां भी जगह मिली वहीं मजमा लगा दिया. वहीं दुकानदारों ने भी भीड़ को लेकर पूर्व में तैयारियां कर रखी थी. हर जगह पर मिठाई व चाट पकौड़े के स्टॉल लगे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. रक्तकाली धाम में रही रौनकधर्मधाम के रूप में स्थापित व प्रतिष्ठित रक्त काली चौंसठ योगिनी धाम में नव वर्ष के मौके पर सुबह पट खोलने से लेकर देर रात तक रौनक बनी रही. लगभग 70 हजार की संख्या में लोगों ने पहुंच पूजा अर्चना की. रंग बिरंगे व सजे परिधानों में परिवार के साथ पहुंच लोगों ने देवी रक्त काली चौंसठ योगिनी, कामाख्या दुर्गा, महादेव, नवग्रह, बजरंग बली, सरस्वती व राधा कृष्ण, संत लक्ष्मीनाथ गोसाई, बाबा कारू खिरहर मंदिर सहित देवी लक्ष्मी की मंदिरों में घूम घूम कर दर्शन किया. श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न देवालयों के समक्ष तसवीरें खींचवाने की भी होड़ मची रही. मत्स्यगंधा परिसर में पहले से लगे रक्तकाली मेले ने नव वर्ष की रौनक को और भी बढ़ा दिया. रक्तकाली मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेडियम के समक्ष कई पार्किंग बनाये गये थे. खूब बिके चाट व हवा मिठाईनये साल के सेलिबे्रशन में घर से निकले लोगों ने विभिन्न मंदिरों के समीप लगे खाने पीने की वस्तुओं को जमकर लुत्फ उठाया. महिलाएं चाट पकौड़ी व गोलगप्पे के स्वाद का आनंद उठाती रही तो पुरुष वर्ग तिलकुट व फल, मिठाई के काउंटर पर जमे रहे. बच्चे व बच्चियों की टोली रंग बिरंगे व आकर्षक गुब्बारे की ओर खींचे चले गये. मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली मंदिर के अलावा बड़ी दुर्गा मंदिर, शंकर चौक स्थित शिव मंदिर, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, चांदनी चौक स्थित काली मंदिर के समीप लगे मेलों का भी लोगों ने आनंद उठाया. ग्रिटिंग्स का हुआ आदान-प्रदाननव वर्ष के दिन लोग धार्मिक स्थलों सहित पिकनिक स्पॉटों का रुख कर रहे थे. वहीं स्थानीय युवा व युवती इस दिन भी अपने मित्रों को ग्रिटिंग्स कार्ड उपहार में दे रहे थे. खासकर युवतियां कार्ड्स की खरीदारी में काफी आगे रहीं. डीबी रोड स्थित एक गिफ्ट स्टोर में कार्ड खरीद रही पूजा सिंह ने बताया कि कुछ खास मित्र होते हैं जिन्हें पोस्ट के माध्यम से कार्ड्स नहीं दे सकती हूं. उन्हें धार्मिक स्थलों या फिर पिकनिक स्पॉटों पर ही याद के तौर पर कार्ड देना है.भगैत सम्मेलन हुआ आयोजितकारू खिरहर जयंती व संत वर्ष समारोह के मौके पर भगैत भारत महासभा के अशोक मानव के नेतृत्व में भगैत सम्मेलन का आयोजन किया गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध पंजियारों ने भगैत में भाग लिया. इस मौके पर संतों का विराट भंडारा व खीर प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस मौके पर संयोजक देवनारायण यादव, अनिल यादव, विवेक जी, रंजीत पंजियार, रुदल पंजियार, विष्णुदेव पंजियार, जग्रन्नाथ पंजियार, मुकेश सिंह, मुकेश कुमार यादव, गणेश यादव, रंजन, पप्पू, राजेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे. मां उग्रतारा के दर्शन से की शुरुआत नववर्ष आगमन पर क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा व हर्षोल्लास से पूजा-पाठ कर जश्न मनाया. बुद्ध व वशिष्ठ की तपस्थली, मंडन की कर्मस्थली व राजकमल की जन्मस्थली स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा स्थान में अहले सुबह से अनवरत श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. आचार्य पंडित शत्रुघ्न चौधरी के नेतृत्व में आहूत अहर्निश दुर्गा पाठ ने आगंतुकों को नववर्ष पर श्रद्धा, परोपकार व पापमुक्त रहकर जीवन यापन का सुखद संदेश दिया. वेदपाठी बच्चों के द्वारा उच्चारित सस्वर दुर्गा सप्तशती पाठ आगंतुकों को मंत्रमुग्ध व पल्लवित करने में अपनी सहभागिदारी निभाते रहे. मंदिर पुजारी सहित ग्रामीण बुद्धिजीवी अनवरत सेवारत रहे. नववर्ष के मौके पर लोगों ने नाचुकेश्वर महादेव, सूर्यमंदिर, कंदाहा, बलुआहा पुल, मंडन धाम सहित अन्य जगहों का परिभ्रमण किया. फोटो-न्यू इयर1 व 5- रक्तकाली मेले में उमड़ी लोगों की भीड़फोटो-न्यू इयर 2- चौसठयोगिनी के दर्शन को जाते लोगफोटो-न्यू इयर 3- राधा कृष्ण की मंदिर में लगी भीड़फोटो-न्यू इयर 4- मंदिर के सिंह द्वार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब फोटो-न्यू इयर 6- चौसठ योगिनी धाम परिसर में लोगों की भीड़फोटो-न्यू इयर 7- मंदिर से दर्शन कर वापस निकलती श्रद्धालु फोटो-न्यू इयर 8- मंदिर के गेट पर बनती गरम-गरम जलेबियांफोटो-न्यू इयर 9- परिसर में तस्वीर खींचाते युवकफोटो-न्यू इयर 10- कृत्रिम पहाड़ी पर बने सरस्वती मंदिर में भीड़फोटो-न्यू इयर 11- कारु खिरहरी मंदिर में भगैत प्रस्तुत करते पंजियारफोटो-न्यू इयर 12- मेले में हवा मिठाई खाता बच्चाफोटो-न्यू इयर 13- केक काट नया साल मनाती चिल्लर पार्टी फोटो-न्यू इयर 14- महावीर चौक पर काटूर्न बना आकर्षण का केंद्रफोटो-न्यू इयर 16 व 17,18- मेले में खरीदारी करती महिलाएंफोटो-न्यू इयर 19- मेले में चुडि़या खरीदती महिलाएंफोटो-न्यू इयर 20 व 22- श्रृंगार प्रसाधन के काउंटर पर लगी भीड़फोटो-न्यू इयर 21- अपने नाम की चाभी रिंग बनवाते लोगफोटो-न्यू इयर 23- चाट व समोसे का मजा लेती महिलाएं फोटो-न्यू इयर 24- राम झूले का आनंद लेते लोगफोटो-न्यू इयर 25- मेला परिसर में बनी रही लोगों की भीड़फोटो-न्यू इयर 26- कार की सवारी करते छोटे-छोट बच्चेफोटो-न्यू इयर 27- मिकी माउस का आनंद लेते बच्चेफोटो-न्यू इयर 28- नाव झूला का सवारी करते लोगफोटो-न्यू इयर 29- मेले में ई रिक्शा की लोगों ने की सवारीफोटो-न्यू इयर 30- मंदिर परिसर में आयोजित हुआ भजनों का कार्यक्रमफोटो-न्यू इयर 31- रेस्टोरेंटों में चाउमीन का मजा लेती युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें