ललित बाबू ने कोसी को दी थी अंतरराष्ट्रीय पहचान

ललित बाबू ने कोसी को दी थी अंतरराष्ट्रीय पहचान एनएसयूआइ ने पुण्यतिथि पर मनाया शहादत दिवसप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 40वीं पुण्यतिथि पर एनएसयूआइ ने पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में शहादत दिवस का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कटिहार के कोढ़ा की विधायक पूनम पासवान सहित अन्य ने ललित बाबू की तसवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

ललित बाबू ने कोसी को दी थी अंतरराष्ट्रीय पहचान एनएसयूआइ ने पुण्यतिथि पर मनाया शहादत दिवसप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 40वीं पुण्यतिथि पर एनएसयूआइ ने पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में शहादत दिवस का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कटिहार के कोढ़ा की विधायक पूनम पासवान सहित अन्य ने ललित बाबू की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि भारत में चल रही रेल परियोजनाओं में से अधिकतर ललित बाबू की ही देन है. उन्होंने कोसी के मछली व पानी फल मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी थी. एक राजनेता के रूप में पूरा जीवन जनता को समर्पण करने की प्रेरणा ललित बाबू से ही मिली है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वह कटिहार से विधायक हैं, लेकिन शुरू से ही कोसी को अपना घर समझती रही हैं. छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशर कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, कटिहार जिलाध्यक्ष प्रेम राय, डॉ केएस ओझा, रमेंद्र प्रताप बब्बू, प्रदेश सचिव धीरज लालू, प्रभात मिस्टर, अजय, गोलू, नईम उद्दीन, मुकेश झा, मंजीत सिंह, शिवम कुमार, कुमोद कुमार सिंह, लक्ष्मण झा, रेणु मिश्रा, साबिर हुसैन, प्रवीण छोटू, पुरुषोत्तम व अन्य मौजूद थे. फोटो- कांग्रेस 5 व 6- एनएन मिश्र की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित करती विधायक पूनम पासवान एवं मौजूद लोग

Next Article

Exit mobile version