विचत्रि बच्ची ने लिया जन्म, देखने पहुंचे लोग

विचित्र बच्ची ने लिया जन्म, देखने पहुंचे लोग डॉक्टर ने कहा, प्रेगनेंसी के बाद बगैर डॉक्टरी सलाह के नहीं लें दवा सहरसा सिटी शहर के रमेश झा रोड स्थित गायत्री नर्सिंग होम में रविवार को एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. नर्सिंग होम के डॉ रंजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

विचित्र बच्ची ने लिया जन्म, देखने पहुंचे लोग डॉक्टर ने कहा, प्रेगनेंसी के बाद बगैर डॉक्टरी सलाह के नहीं लें दवा सहरसा सिटी शहर के रमेश झा रोड स्थित गायत्री नर्सिंग होम में रविवार को एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. नर्सिंग होम के डॉ रंजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर निवासी शंकर सरदार की पत्नी रूबी देवी प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भरती हुई थी. सामान्य डिलिवरी नहीं होने के कारण रविवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद बच्ची का जन्म हुआ, परंतु उसका शरीर विचित्र है. बच्ची का सिर काफी बड़ा है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा जगत में इसे कन्सनाईटर माल फॉरमेशन कहा जाता है. यह जेनरिक कारण व गलत दवा के उपयोग से होता है. उन्होंने कहा कि प्रेगनेंसी के बाद तीन बार चेकअप जरूरी है, लेकिन लोग इसे नजर अंदाज करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बच्चे के जीवित रहने की संभावना नहीं के बराबर होती है. परिजनों ने बताया कि यह रूबी देवी का पहला बच्चा है. पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. दर्द होने पर सिंहेश्वर पीएचसी ले जाया गया, जहां से मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां जाने पर डॉक्टर ने सहरसा रेफर कर दिया. फोटो- बच्ची 8- ऑपरेशन के बाद विचित्र बच्ची ने ली जन्म

Next Article

Exit mobile version