कोरलाही हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार
कोरलाही हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार मृतक की पुत्री के बयान पर सदर थाना में पांच नामजद सहित अज्ञात पर हुुआ था मामला दर्जसहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 39 में जमीन विवाद में 50 वर्षीय बंदेलाल शर्मा की 20 सितंबर को हुई हत्या में पुलिस ने नामजद रामप्रवेश शर्मा को गिरफ्तार कर […]
कोरलाही हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार मृतक की पुत्री के बयान पर सदर थाना में पांच नामजद सहित अज्ञात पर हुुआ था मामला दर्जसहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 39 में जमीन विवाद में 50 वर्षीय बंदेलाल शर्मा की 20 सितंबर को हुई हत्या में पुलिस ने नामजद रामप्रवेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि नीतेश कुमार ने गुप्त सूचना पर आरोपी को पकड़ा. पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया, पर उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. आरोपी को पकड़ने में चौकीदार गजेंद्र पासवान भी शामिल थे. पांच नामजद सहित अज्ञात है आरोपी मृतक की छोटी पुत्री रूणा देवी ने पुलिस को बयान देकर अवधेश शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, प्रभाकर कुमार, रानी देवी, निर्धन देवी सहित अन्य पर रस्सी से गला दबाने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया था. मालूम हो कि बंदेलाल शर्मा चिमनी पर मजदूरी का काम करता था. घटना के रात वह घर आया था. रसोई घर में भूजा भूंजने का सामान भी था. मृतक की पत्नी व अन्य सदर अस्पताल में थे. लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी थी. इसके बाद परिजन घर पहुंचे थे. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा पुलिस को भी घेर लिया था. फोटो- गिरफ्तार 9- पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड का आरोपी