गैस सिलिंडर से लगी आग

शहर के वार्ड नंबर 23 की घटना सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित कृष्णा नगर में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से नकदी सहित अन्य सामान जल गया. घर में मौजूद लोग किसी तरह बाहर भागे. जानकारी के अनुसार शिक्षक चंद्रकुमार झा के घर ढलाई हो रही थी. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 12:58 AM

शहर के वार्ड नंबर 23 की घटना

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित कृष्णा नगर में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से नकदी सहित अन्य सामान जल गया. घर में मौजूद लोग किसी तरह बाहर भागे. जानकारी के अनुसार शिक्षक चंद्रकुमार झा के घर ढलाई हो रही थी. घर में चूल्हा पर मजदूरों के लिये नाश्ता बनाया जा रहा था.
इसी दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गयी. इससे चूल्हा के बगल में टेबल पर बैग में रखा 35 हजार नकद, टीवी व मोबाइल जल गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीडि़त शिक्षक ने बताया कि नौ दिसम्बर को राजा इंडेन में सिलिंडर बुक कराया था. 13 दिसम्बर को ठेला से सिलिंडर पहुंचाया गया था.
उन्होंने कहा कि एजेंसी को मामले की सूचना दे दी गयी है, लेकिन कोई नहीं आया है. नहीं होती है जांच: जिला मुख्यालय में गैस उपभोक्ताओं की तादाद अच्छी है. चार एजेंसी द्वारा सिलिंडर उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन कुछ एजेंसी के वेंडर सिलिंडर देते समय उसकी जांच करना जरूरी नहीं समझते हैं.
इन वेंडरों के पास गैस वजन करने की भी मशीन नहीं होती है, जबकि से होम डिलीवरी के नाम पर अतिरिक्त पैसा भी लेते हैं. लोगों ने बताया कि एजेंसी कर्मी होम डिलिवरी में भाड़ा के नाम पर 50 से 60 रुपये तक अधिक लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version