मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक, चूड़ा तिल की बढ़ी मांग
मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक, चूड़ा तिल की बढ़ी मांगमकर संक्रांति त्योहार का समय नजदीक आ जाने से मुरही, चूड़ा, तिल शक्कर आदि की मांग बढ़ गयी है. कोसी क्षेत्र में धान फसल की अच्छी पैदावार होने पर मिलों में चूड़ा व मुरही तैयार कर थोक भाव में खुदरा दुकानदारों को आपूर्ति की जाने लगी […]
मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक, चूड़ा तिल की बढ़ी मांगमकर संक्रांति त्योहार का समय नजदीक आ जाने से मुरही, चूड़ा, तिल शक्कर आदि की मांग बढ़ गयी है. कोसी क्षेत्र में धान फसल की अच्छी पैदावार होने पर मिलों में चूड़ा व मुरही तैयार कर थोक भाव में खुदरा दुकानदारों को आपूर्ति की जाने लगी है . ये टमटम चालक सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर मधुबन निवासी पवन कुमार है. अपने दो पुत्रों के सहयोग से मधुबन गांव के मील से मुरही के बोरे लोड कर रानीबाग के खुदरा दुकान पहुचाने जा रहे हैं . फोटो । अजय कुमार