निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों व वद्यिालयों की खुली पोल

निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों की खुली पोल कार्रवाई से मचा हड़कंप महिषी बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ डॉ अमित कुमार के औचक निरीक्षण के दाैरान सोमवार को झाड़ा पंचायत में कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. इसके अतिरिक्त समय पूर्व कई विद्यालयों में तालाबंदी देख बीडीओ भौंचक हुए. निरीक्षण के दौरान तटबंध के अंदर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:36 PM

निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों की खुली पोल कार्रवाई से मचा हड़कंप महिषी बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ डॉ अमित कुमार के औचक निरीक्षण के दाैरान सोमवार को झाड़ा पंचायत में कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. इसके अतिरिक्त समय पूर्व कई विद्यालयों में तालाबंदी देख बीडीओ भौंचक हुए. निरीक्षण के दौरान तटबंध के अंदर के विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी सामने आयी. डॉ कुमार ने बताया कि झाड़ा पंचायत में केंद्र संख्या-153, 159, 160, 161 व 162 सेवा काल में बंद पाया गया व ग्रामीणों ने अधिकांश समय केंद्र बंद रहने की शिकायत की. केंद्र संख्या 153 की सेविका मनोरमा देवी, 159 की संजू देवी, 160 की मंजू देवी, 161 की किरण देवी व केंद्र संख्या 162 की सेविका संजू देवी की चयनमुक्ति की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी को प्रेषित की गयी. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत मनोवर के केंद्र संख्या 35 की सेविका कविता कुमारी के चयन मुक्ति की भी प्रक्रिया जारी है. कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने व ससमय विभागीय कार्यों के निष्पादन नहीं करने के कारण पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त एक बजे एनपीएस टिकोलवा, 1.30 बजे एनपीएस नवटोलिया, 2.30 बजे मध्य विद्यालय आरापट्टी, 2.45 बजे में मध्य विद्यालय मंगरौनी बंद पाया गया. मध्य विद्यालय झाड़ा में विवेकानंद साह व शिक्षक अमरजीत बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित मिले. उन्होंने कहा कि बंद पड़े विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है व अनुपस्थित दोनों शिक्षक के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर विभागीय अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जायेगा. बीडीओ के निरीक्षण व कार्रवाई से सेविकाओं व शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version