आगे बढ़े रतन, तो गंगजला के नाले की हुई सफाई शहर को साफ रखने की जिम्मेवारी जनता की भी, औरों को भी आना होगा आगेजनता होगी जागरूक, तो कार्य एजेंसियों को करना होगा कामप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमंगलवार की सुबह नगर परिषद के दो सफाईकर्मी गंगजला चौक से पश्चिम सड़क के उत्तर की ओर नालों की सफाई करने पहुंचे. कुछ दूरी तक नालों में तैर रहे प्लास्टिक को छान कर बाहर निकाल दिया और चलते बने. गंगजला चौक निवासी रतन झा यह सब देख रहे थे. इसके बाद वे सीधे नप कार्यालय पहुंचे, जहां सभापति राजू महतो समेत सफाई संयोजक व जमादार मौजूद थे. रतन झा ने उन सबों को नालों की स्थिति व सफाई कर्मियों की कारगुजारी बतायी, तो वे हतप्रभ रह गये. नप के अधिकारियों को लगा कि जनता अब जग रही है. खानापूरी से काम नहीं चलेगा. उन्होंने सफाई कराने का आश्वासन देते तुरंत दो कर्मियों को कुदाल व फावड़ा लेकर उनके साथ भेजा. दोनों ने चौक से लेकर रेलवे ढ़ाला के पास आखिरी मुहाने तक पानी के गुजरने का रास्ता बनाया. हालांकि सड़क के दक्षिणी ओर सभापति के वार्ड के नाले की सफाई नहीं ही की गयी. आगे आये जनता तो करना होगा कामनगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी हो या वार्ड पार्षद, शहर के नालों की सफाई के प्रति उनकी अकर्मण्यता चर्चित है. लोगों ने इनसे किसी भी तरह की उम्मीद छोड़ दी है, लेकिन क्या किसी जिम्मेवार व्यक्ति या कार्य एजेंसी की कर्तव्यहीनता के कारण जनता गंदगी के बीच पड़ी रहे, यह शोभा देता है. क्या जनता को अपने अधिकार के लिए आगे नहीं आना चाहिए. क्या उस जिम्मेवार व्यक्ति या कार्य एजेंसियों को उनका दायित्व याद नहीं दिलाना चाहिए. क्या उन्हें उनकी लापरवाही के लिए सबक नहीं सिखाना चाहिए. यदि अपनी अगली पीढ़ी को सुंदर व स्वच्छ सहरसा सौंपना है तो आगे आना ही होगा. अधिकार के लिए आवाज उठाना ही होगा. वार्ड नंबर तीन, पांच, सात, आठ, नौ, दस, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 27, 30 के लोगों को तो गंदे नालों से निजात पाने के लिए आगे आना ही होगा. कार्यपालक पदाधिकारी को लिखें आवेदननगर परिषद द्वारा मिलने वाली सुविधा यदि नहीं मिल रही हो, तो आप नप के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम सीधे आवेदन लिखे. जैसे नालों की सफाई नहीं होने, मुहल्ले में झाड़ू नहीं पड़ने, कचरों का उठाव नहीं होने, पोल पर वेपर या एलइडी लाइट नहीं होने अथवा नहीं जलने की स्थिति में दो प्रतियों में आवेदन लिख कर एक उन्हें दें. दूसरी पर पावती ले उसे अपने पास सुरक्षित रखे. साथ ही उनसे उस कार्य के हो जाने का अंतिम समय भी पूछ लें, यदि बताये गये समय तक नप वह कार्य नहीं करता है तो अगले ही दिन परिषद की शिकायत डीएम या अन्य वरीय अधिकारी से करें. फोटो- नप 5- की शिकायत तो गंगजला के नाले में चला कुदालफोटो- नप 6- दूसरी ओर सभापति के वार्ड के नाले की नहीं हुई सफाई
BREAKING NEWS
आगे बढ़े रतन, तो गंगजला के नाले की हुई सफाई
आगे बढ़े रतन, तो गंगजला के नाले की हुई सफाई शहर को साफ रखने की जिम्मेवारी जनता की भी, औरों को भी आना होगा आगेजनता होगी जागरूक, तो कार्य एजेंसियों को करना होगा कामप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमंगलवार की सुबह नगर परिषद के दो सफाईकर्मी गंगजला चौक से पश्चिम सड़क के उत्तर की ओर नालों की सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement