ओवरब्रिज: सड़क जाम से चिंतित नहीं हैं माननीय

बिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याण सहरसा नगर : 19 वर्षों से लोगों को बंगाली बाजार में ओवरब्रिज बनने का इंतजार है, लेकिन स्वीकृति व शिलान्यास के ड्रामे में जनता की समस्या को प्रत्येक बार दबा दिया जाता है. सड़क जाम की स्थिति इस कदर लोगों के जेहन में हावी हो चुकी है कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 2:37 AM
बिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याण
सहरसा नगर : 19 वर्षों से लोगों को बंगाली बाजार में ओवरब्रिज बनने का इंतजार है, लेकिन स्वीकृति व शिलान्यास के ड्रामे में जनता की समस्या को प्रत्येक बार दबा दिया जाता है. सड़क जाम की स्थिति इस कदर लोगों के जेहन में हावी हो चुकी है कि अब घरों से निकलते हुए लोग जल्दबाजी के चक्कर में जरूरी काम छोड़ निकल जाते हैं.
स्थानीय जनप्रतिनिधि बंगाली बाजार ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है, जबकि इस समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्र में कई आंदोलन व अभियान चलाये जा चुके है. ज्ञात हो कि रेलवे व राज्य की साझेदारी से ही बंगाली बाजार में प्रस्तावित व तीन-तीन बार शिलान्यास हो चुके ओवरब्रिज का निर्माण होना है. रेलवे के अधिकारी बार-बार निर्माण में राज्य सरकार के राज्यांश नहीं देने को बड़ा कारण मान रहे है. दूसरी तरफ राज्य के नुमाइंदे इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.
महाजाम से त्रस्त है जनता: संतोष कहते है कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज के बिना सड़क जाम से निजात नहीं मिलेगी. महिषी के देवेश कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों को सजगता दिखानी होगी. सुनील कहते है कि सड़क जाम से परेशानी होती है, समस्या लगातार बढ़ रही है. सभी जगहों पर वाहनों की संख्या बढ़ी है.
रानी कहती है कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज जरूरी है. शिवम ने कहा कि शहर के सभी सड़कों पर जाम लगने की वजह से जनजीवन प्रभावित होता है. इसके समाधान के लिए ओवरब्रिज चाहिए.

Next Article

Exit mobile version