वाहन दुर्घटना में जख्मी की कोई नहीं ले रहा सुधि

वाहन दुर्घटना में जख्मी की कोई नहीं ले रहा सुधि एक माह पूर्व बोलेरो ने कुचल कर दिया था दिनेश कोसहरसा से पटना फिर दिल्ली हुआ था रेफर, स्थिति अभी भी नहीं है ठीकप्रतिनिधि, सौर बाजार मौत से जूझ रहे एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना के जख्मी दिनेश की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

वाहन दुर्घटना में जख्मी की कोई नहीं ले रहा सुधि एक माह पूर्व बोलेरो ने कुचल कर दिया था दिनेश कोसहरसा से पटना फिर दिल्ली हुआ था रेफर, स्थिति अभी भी नहीं है ठीकप्रतिनिधि, सौर बाजार मौत से जूझ रहे एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना के जख्मी दिनेश की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बीते सात दिसंबर 2015 को दिनेश गुप्ता नामक व्यक्ति अपने आवासीय परिसर के आगे धूप में बैठ कर समाचार पत्र पढ़ रहा था. इसी दौरान बोलेरो गाड़ी ने उसे कुचल कर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी श्री गुप्ता को उसके परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु सहरसा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया. जहां उसकी समुचित इलाज नहीं होने की बात कह वापस घर भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी के पुत्र कविराज कुमार द्वारा सौर बाजार थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-527 वर्ष 2015 दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता सह थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दर्ज कांड के अनुसार उक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है व अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना को लेकर पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, विजय वसंत आदि ने जख्मी के निकट पहुंचकर थानाध्यक्ष से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. मामले का परिणाम जो भी हो, लेकिन जख्मी दिनेश की स्थिति अब ऐसी बन चुकी है कि उसके समीप अब कोई जाने वाला भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version