बसनही में भूमि विवाद में लगा दी दुकान में आग
बसनही में भूमि विवाद में लगा दी दुकान में आगसोनवर्षा राज (सहरसा). बसनही थाना क्षेत्र के मंगुवार पंचायत के दुर्गापुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक किराना दुकान के कटरे में आग लगा दी. उसमें रखा सारा सामान जल गया. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार उपेंद्र साह ने बसनही थाना में आवेदन […]
बसनही में भूमि विवाद में लगा दी दुकान में आगसोनवर्षा राज (सहरसा). बसनही थाना क्षेत्र के मंगुवार पंचायत के दुर्गापुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक किराना दुकान के कटरे में आग लगा दी. उसमें रखा सारा सामान जल गया. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार उपेंद्र साह ने बसनही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार, बुधवार की सुबह दुर्गापुर के बलराम मंडल, कार्तिक मंडल, कैलाश मंडल, बुचो मंडल, मोहरील मंडल, अयोधी मंडल, बेचन मंडल, भूटो मंडल तथा मिथलेश मंडल एक आये व बोले मेरे जमीन से कटघरा हटाओ. उपेंद्र साह ने कहा कि कटघरा सरकारी भूमि पर है. इतना कहते ही उन लोगों ने कटघरा को बीच रास्ते पर गिरा कर कटघरे में आग लगा दी. पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. इसके बाद सभी आरोपी भाग निकले. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.