बनमा अंचल के नाजिर को निलंबित करने का दिया आदेश

बनमा अंचल के नाजिर को निलंबित करने का दिया आदेश कार्यों में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : डीएमसभी विभाग के प्रधान सहायकों को अपने कर्तव्यों का कराया बोध प्रतिनिधि, सहरसा सदर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को ससमय लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व कर्मियों को ईमानदारी से अपने कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:17 PM

बनमा अंचल के नाजिर को निलंबित करने का दिया आदेश कार्यों में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : डीएमसभी विभाग के प्रधान सहायकों को अपने कर्तव्यों का कराया बोध प्रतिनिधि, सहरसा सदर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को ससमय लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व कर्मियों को ईमानदारी से अपने कार्यों को करने के लिए डीएम ने सभी को अपने कर्तव्यों का बोध कराया. बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायकों को नौ बिंदुवार प्रोफार्मा उपलब्ध कराते हुए सभी को अपने कार्यालय से संबंधित सही प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया. कर्मचारी के सेवांत लाभ के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्री गुंजियाल ने सेवानिवृत्त कर्मियों के सभी प्रकार के भुगतान में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जो कर्मी 31 मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनका ब्यौरा तुरंत उपलब्ध करायें. ताकि सेवानिवृत्ति के दिन ही उनका सारा भुगतान सेवांत लाभ के रूप में किया जा सके. बनमा ईटहरी अंचल के नाजिर को रोकड़पंजी संचालित नहीं करने व कर्तव्यहीनता के आरोप में उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया. डीएम ने मौजूद कर्मियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते कहा कि रोकड़पंजी संबंधी संधारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बनमा ईटहरी के कार्यालय प्रधान सहायक ने बताया कि उक्त नाजिर के विरुद्ध पिछले छह माह पूर्व प्रपत्र-क गठित कर भेजा गया था. जिस डीएम ने संज्ञान लेते हुए उक्त नाजिर पर स्थापना पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जिस भी विभाग के लिपिक का लॉगबुक अद्यतन नहीं होगा उस लिपिक का वेतन भी बंद करने का निर्देश प्रधान सहायकों को दिया गया. सीडीब्ल्यूजेसी व डब्ल्यूजेसी मामले में समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के निचले स्तर के पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. डीएम ने उक्त मामले के निष्पादन में तेजी लाने अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी. नवहट्टा प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त निम्नवर्गीय लिपिक के रोकड़पंजी संधारित नहीं रहने के कारण उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. बैठक में समीक्षा में एसी-डीसी विपत्र अंकेक्षण के साथ-साथ विधानसभा-लोकसभा चुनाव के दौरान पूछे गये प्रश्नों के उत्तर व उसका अनुपालन के लिए डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान सहायक को निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीएम ने स्थापना के प्रभारी पदाधिकारी को जिलास्तर पर टीम गठित कर अनुभवी सहायकों द्वारा प्रखंड-अंचल के रोकड़पंजी व अन्य कार्यों में हो रही दिक्कतों को दूर करने में सहयोग करने का निर्देश दिया. डीएम ने ऐसे दक्ष कर्मियों को गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने की भी बात कही. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जहां भी प्रभार के कारण विकास कार्य बाधित है वैसे कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. ऐसे कर्मियों को तुरंत प्रभार सौंपने का निर्देश दिया. जिससे विभागीय कार्य में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता भीम प्रसाद, एडीएम उदयकृष्ण, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल सहित सभी विभागों के प्रधान सहायक मौजूद थे. फोटो-डीएम 17- प्रधान सहायकों के साथ बैठक करते डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल

Next Article

Exit mobile version