25 वद्यिार्थियों को मिली महद्रिंा फाइनेंस स्कॉलरशिप

25 विद्यार्थियों को मिली महिंद्रा फाइनेंस स्कॉलरशिपएमएलटी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा शहर एमएलटी सहरसा कॉलेज के बीएड विभाग में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनांसियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 25 छात्र-छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. स्कॉलरशिप के तहत छात्र-छात्राओं को 10 हजार की राशि का चेक प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:17 PM

25 विद्यार्थियों को मिली महिंद्रा फाइनेंस स्कॉलरशिपएमएलटी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा शहर एमएलटी सहरसा कॉलेज के बीएड विभाग में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनांसियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 25 छात्र-छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. स्कॉलरशिप के तहत छात्र-छात्राओं को 10 हजार की राशि का चेक प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव ने प्रदान किया. यह राशि निर्धन परिवार के ऐसे बच्चों जिनके अभिभावकों की आय व दो लाख से प्रतिवर्ष से कम हैं उन्हें यह राशि दी गयी है. इस हेतु नवंबर 205 में परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में 25 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. चेक प्रदान करते प्राचार्य डॉ यादव ने बच्चों से कहा कि यह नववर्ष का तोहफा मिला है. इस राशि को अपने पढ़ाई के लिए ही खर्च करें तथा आगे बढ़ने को सोचें. क्षेत्रीय प्रबंधक महिन्द्रा फाइनांस शलील अनादि ने बताया कि इस स्कॉलरशिप का आयोजन पूरे भारतवर्ष में कराया गया है. परीक्षा उत्तीर्ण लगभग 2700 बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जा रही है. एमएलटी कॉलेज से 30 बच्चों में से 25 बचचे प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है. स्कॉलरशिप वितरण में कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, इमरान खां, महाविद्यालय के डॉ एसपी सुमन, डॉ उदय कुमार, डॉ लाला प्रवीण, डॉ शिखा चौधरी, ओपी शर्मा, ज्योतिष कुमार, पप्पू कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-महिंद्रा 18- छात्रों को स्कॉलरशिप व प्रमाण पत्र देते महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधि

Next Article

Exit mobile version