झंडा फहराने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े

झंडा फहराने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े सिमरी प्रखंड कांग्रेस का मामलाजिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ हंगामा प्रतिनिधि, सिमरी नगर बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार मे स्थित कांग्रेस कार्यालय मे जमकर हंगामा हुआ़ जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यालय मे बैठक से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:48 PM

झंडा फहराने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े सिमरी प्रखंड कांग्रेस का मामलाजिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ हंगामा प्रतिनिधि, सिमरी नगर बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार मे स्थित कांग्रेस कार्यालय मे जमकर हंगामा हुआ़ जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यालय मे बैठक से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा झंडा फहराने के दौरान हंगामा करने लगे़ हंगामा इतना बढ़ गया की नवनियुक्त कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह के झंडातोलन करने के क्रम मे रस्सी को पकड़ कर झंडा फहराने से रोक दिया़ यह सारा हंगामा जिला अध्यक्ष के सामने हुआ़ हालंकि बाद मे काफी मशक्कत के बाद नवनिर्वाचित प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष ने झंडा फहराया. बैठक मे जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र ने कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है़ जो हमेशा सद्भाव और सदाचार की राह पर भारत को अग्रसर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है़ वहीं जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता साबिर हुसैन ने भी बैठक को संबोधित किया़ मौके पर रामसागर पांडे,सुधीर सिंह,मो नईम उद्दीन,लक्ष्मी कान्त शर्मा,चमकलाल यादव,कुमोद सिंह,साबिर हुसैन, नरेश चन्द्र अकेला, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश ठाकुर, शेखर सिंह, गौतम सिंह, देवेन्द्र कुमार ललन सहित अन्य मौजूद थे़कहते हैं जिलाध्यक्षमामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि यह विवाद नहीं, बल्कि पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा का प्रतिरोध था. उनकी शिकायत थी कि आज की बैठक व कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. उन्हें समझा-बुझा लिया गया. श्री शर्मा झंडोत्तोलन व बैठक में भी शरीक हुए.फोटो- हंगामा 20- झंडा फहराने के दौरान विवाद करते कांग्रेसी

Next Article

Exit mobile version