ट्रैक्टर चोरी के मामले में थाना से बरामदगी की गुहार सरायगढ़. किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 13 से एक ट्रैक्टर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी के मामले में पीड़ित दोस्त मोहम्मद के पुत्र मो शकील ने थाना को आवेदन देकर ट्रैक्टर के बरामदगी का गुहार लगाया है. दिये आवेदन में मो शकील ने बताया है कि बुधवार की संध्या उन्होंने सोनालिका ट्रैक्टर को दरबाजे पर खड़ी किया था. वहीं गुरुवार के अहले सुबह जब वे दरबाजे पर गये तो ट्रैक्टर गायब पाया. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक्टर में रोटावेटर लगा हुआ था. चोरों ने रोटावेटर खोल कर छोड़ दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मालूम हो कि ट्रैक्टर मालिक का दरवाजा एस एच 76 के समीप है. प्रखंड क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार घटित हुई है. घटना की सूचना पर किसनपुर थानाध्यक्ष सदल बल पहुंच कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है. इधर घटना की सूचना पर प्रमुख विजय कुमार यादव, स्थानीय मुखिया जगदेव पंडित, सरपंच मो हकीम सहित अन्य लोगों ने पीड़ित के घर पहुंच कर ढ़ाढ़स बंधाया है.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर चोरी के मामले में थाना से बरामदगी की गुहार
ट्रैक्टर चोरी के मामले में थाना से बरामदगी की गुहार सरायगढ़. किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 13 से एक ट्रैक्टर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी के मामले में पीड़ित दोस्त मोहम्मद के पुत्र मो शकील ने थाना को आवेदन देकर ट्रैक्टर के बरामदगी का गुहार लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement