सुपर सीएम के सामने बौने बन गये नीतीश: सम्राट
सुपर सीएम के सामने बौने बन गये नीतीश: सम्राट भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर सम्राट ने नीतीश-लालू पर साधा निशानाकहा, अपराधी को अपराध करने की मिली है आजादीप्रतिनिधि, सहरसा नगरराज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को वोटों से समर्थन दिया था. लेकिन सत्ता संभालते ही राज्य […]
सुपर सीएम के सामने बौने बन गये नीतीश: सम्राट भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर सम्राट ने नीतीश-लालू पर साधा निशानाकहा, अपराधी को अपराध करने की मिली है आजादीप्रतिनिधि, सहरसा नगरराज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को वोटों से समर्थन दिया था. लेकिन सत्ता संभालते ही राज्य के सीएम राजद नेता व सुपर सीएम की छवि लिए घूम रहे लालू प्रसाद के सामने बौने बन गये हैं. उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर झा सम्राट ने कही. भाजयुमो प्रवक्ता श्री सम्राट ने कहा कि राजद नेता सरकारी संस्थानों का जायजा ले रहे हैं, तैनात अधिकारी को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. आखिर किस हेसियत से लालू यादव घूम रहे हैं. सीएम को सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी चाहिए. शराब बंदी के नाम पर ठगे गये लोगभाजपा नेता श्री सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के समय शराब बंदी करने की बात कही थी. लेकिन जब लागू करने का समय आया तो बातों से पलट गये. राज्य में शराबबंदी नहीं कर जनता को गुमराह किया गया है. वहीं शराब के व्यवसायियों को व्यवसाय से अलग कर सरकार स्वयं शराब बिक्री का ढोंग कर रही है. अपराधियों के सामने सरकार बेबस हो गयी है. अपराधी तांडव कर रहे हैं. और राज्य के मुखिया विकास कार्यों की समीक्षा में लगे हुए है. उन्होंने कहा कि राज्य के हालात बदतर हो रहे हैं. निर्माण कंपनियां राज्य आने से परहेज करने लगी हैं. फोटो- बीजेपी 5- शशिशेखर झा सम्राट, प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो