गोमती को भी नहीं मिला चोरी का कोई सुराग

गोमती को भी नहीं मिला चोरी का कोई सुराग ंफोटो-चोरी 11- चोरी का पता लगाने पहुंची हवलदार गोमती मामला गृह मंत्री के निजी सचिव के घर चोरी का प्रतिनिधि, सहरसा सिटी केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश झा के घर हुई चोरी में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:37 PM

गोमती को भी नहीं मिला चोरी का कोई सुराग ंफोटो-चोरी 11- चोरी का पता लगाने पहुंची हवलदार गोमती मामला गृह मंत्री के निजी सचिव के घर चोरी का प्रतिनिधि, सहरसा सिटी केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश झा के घर हुई चोरी में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली. मामले की गंभीरता को देख मुजफ्फरपुर से हवलदार रैंक के गोमती को शुक्रवार को लाया गया था. लेकिन वह भी घर के ईद-गिर्द ही घूम कर बैठ गयी. स्वान दस्ता को लेकर पहुंचे नंदकिशोर पासवान व नथुनी राम ने बताया कि सामान के साथ शायद छेड़छाड़ हो गयी है. जिस कारण गोमती को कोई सफलता नहीं मिल पायी है. मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीओ अनिल कुमार सिंह, पुअनि मंगलेश कु मार मधुकर, नीतेश कुमार, सुरेंद्र यादव, राजेश भारती सहित अन्य मौजूद थे. उद्भेदन के लिये टीम गठित चोरी के उद्भेदन के लिये पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास शुक्रवार को सदर थाना पहुंच पूर्व के चोरी के दर्ज मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि पूर्व के मामलों में आरोप पत्रित चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर दो टीम का गठन किया गया है. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि नीतेश कुमार, मंगलेश कुमार मधुकर, एएसआई कमलेश सिंह को शामिल किया गया है. वही सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी पंचलाल यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जो जिले के सीमावर्ती जिलों के थानाध्यक्ष का सहयोग लेकर छापेमारी करेगी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. घर को नहीं छोड़े सुनसान घटना के बाद यह बात सामने उभर कर आयी कि किसी भी हालत में घर को सुनसान नही छोड़े. पुलिस भी कई बार लोगों से घर छोड़ने से पूर्व सूचना देने की अपील कर चुकी है. बाबजूद लोग अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोगों से पुन: घर छोड़ने से पहले पुलिस को सुचना देने की अपील की है. वहीं घटना के बाद मुहल्ले में लोगों के बीच भय की स्थिति बनी हुई है. लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गश्ती दुरूस्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version