नप से सवाल : नाले के प्रति क्यों है संवेदनहीन

नप से सवाल : नाले के प्रति क्यों है संवेदनहीन चाणक्यपुरी मुहल्ले में प्रवेश के साथ ही गंदे पानी में पड़ते हैं पांवमहीनों से है यह हाल, नप को नहीं दिया है आवेदनसहरसा मुख्यालयनगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी व पार्षदों से लाख टके का सवाल है कि नाले की सफाई के प्रति वह इतनी संवेदनहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:08 PM

नप से सवाल : नाले के प्रति क्यों है संवेदनहीन चाणक्यपुरी मुहल्ले में प्रवेश के साथ ही गंदे पानी में पड़ते हैं पांवमहीनों से है यह हाल, नप को नहीं दिया है आवेदनसहरसा मुख्यालयनगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी व पार्षदों से लाख टके का सवाल है कि नाले की सफाई के प्रति वह इतनी संवेदनहीन क्यों है? एक तो 40 वार्डों के शहर के 25 प्रतिशत वार्डों में ही नाले की सुविधा है. लेकिन उसे भी व्यवस्थित रखने में नप सक्षम नहीं हो पाया है. शहरी क्षेत्र में बने सौ फीसदी नाले गंदे व उफना रहे हैं तो अस्सी फीसदी से अधिक नाले अनढ़के हैं. लिहाजा पूरे शहर में लगातार गंदगी फैलती जा रही है. घरों से लोगों का सड़क पर उतरना दुश्वार होता जा रहा है. फिर भी नप प्रशासन, सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवार जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद व उस मुहल्ले की जनता चुप बैठी है. अधिकार व कर्तव्य का कहीं कोई पालन होता नहीं दिख रहा है. सफाई के लिए नप में कोई आवेदन नहीं दिए जा रहे हैं. ढ़क्कन से रिस बन गया तालाबवार्ड नंबर 16 के चाणक्यपुरी मुहल्ले में रहमान चौक से पूरब डॉ जगदीश चंद्र के आवास की ओर जाने वाली सड़क कम से कम पैदल जाने वालों के लिए तो नहीं ही है. प्रवेश के साथ ही डॉ चंद्रा के आवास के ठीक सामने सड़क पर तालाब नजर आता है. दरअसल यह नाले से लगातार रिस रहा गंदा पानी है. आसपास के लोगों ने नाले के ढ़क्कन पर एक से दो फीट तक मिट्टी चढ़ा दिया है. लेकिन पानी की धार किसी बांध को मानती नजर नहीं आती है. इसी रोड में आगे बढ़ने पर घर के बाहर नाले के उपर तैरता गंदापानी नजर आता है. थोड़ी दूरी पर नाले के अभाव में मिट्टी के घेरे में जलजमाव व सड़क पर रिसता पानी दिखता है. कमोबेश पूरे मुहल्ले की पहचान अव्यवस्थित, गंदे और उफनाते नाले से ही होती है. लेकिन जिम्मेवार इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं. नप के सफाई कर्मी का भी इधर कभी आगमन नहीं होता है. फोटो- नाला 1- डॉ चंद्रा के घर के सामने बह रहा नाले का पानीफोटो- नाला 2- घर के आगे नाले के उपर बह रहा पानी फोटो- नाला 3- मिट्टी के घेरे में जमा और रिस रहा पानी

Next Article

Exit mobile version