कमाई में हीरो, सुविधा में जीरो
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेल खंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओ का अभाव है. रेलवे को सालाना करोड़ों रुपये का राजस्व देने में बावजूद यह किसी भी तरह की यात्री सुविधा से वंचित है. स्टेशन पर यात्री शेड, प्लटफॉर्म, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव है. रेलवे […]
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेल खंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओ का अभाव है. रेलवे को सालाना करोड़ों रुपये का राजस्व देने में बावजूद यह किसी भी तरह की यात्री सुविधा से वंचित है. स्टेशन पर यात्री शेड, प्लटफॉर्म, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव है.
रेलवे केटेगरी में बी ग्रेड की श्रेणी में दर्जा पाने वाले इस स्टेशन पर पे एंड यूज शौचालय, प्रथम श्रेणी का वेटिंग रूम, पानी टंकी, आयरन मुक्त पेयजल, पाकिंर्ग, बैठने का बेंच, टीटीई रूम, पर्याप्त मात्रा में टिकट काउंटर और फुट ओवर ब्रिज की सुविधा खटकती है. लेकिन इन सुविधाओं के पूरी होने की बात तो दूर प्लेटफार्म उंचीकरण के कार्य की घोषणा होने के बाद भी कार्य की रफ्तार काफी सुस्त है. वहीं फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यात्री रेल लाइन पार करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़