22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कार्यरत 24 शिक्षकों में 18 अनुपस्थित मिले प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित पतरघट : क्षेत्र के मध्य विद्यालय, कपसिया के खेल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2016 का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीपीओ दिनेश चंद्र देव व योगेंद्र यादव ने किया. डीपीओ ने कहा कि […]

निरीक्षण के दौरान कार्यरत 24 शिक्षकों में 18 अनुपस्थित मिले
प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित
पतरघट : क्षेत्र के मध्य विद्यालय, कपसिया के खेल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2016 का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीपीओ दिनेश चंद्र देव व योगेंद्र यादव ने किया.
डीपीओ ने कहा कि गुरुवार को सौर बाजार प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय सौर बाजार में कार्यरत 24 शिक्षकों में से 18 अनुपस्थित पाये गये व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़िया व एनपीएस भवानीपुर बंद पाया गया. वहीं डीपीओ दिनेश चंद्र देव ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत किये गये कार्यों का उपयोगिता सभी विद्यालय के प्रधानों को पांच दिनों के अंदर जमा करना होगा.
उन्होंने राशि उठाव के बाद भी भवन निर्माण कार्य नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को राशि जमा करने को कहा. उन्होंने दिये निर्देश की अवहेलना किये जाने पर प्रधानाध्यापकों के खिलाफ सरकारी राशि गबन के आरोप में सर्टिफिकेट केश दर्ज कराने के साथ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की भी बात बतायी. कार्यक्रम में ऊंची कूद लंबी कूद, सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर, कविता शब्द प्रतियोगिता, रचना चित्रकारी, संगीत, कबड्डी, बॉलीबॉल प्रतियोगिता में सैकड़ों बालक बालिकाओं ने भाग लिया.
सीआरसी समन्वयक विजय चंदन, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार, मनोज कुमार मुन्ना, हरेराम कुमार, सुनील कुमार, मणिभूषण कुमार, रंजीता कुमारी द्वारा अपने अपने संकुल के बच्चों को शामिल करवाया गया. मौके पर धीरज कुमार, राम चरितर प्रसाद यादव, शिवनंदन मिश्रा, प्रधानाध्यापक, दशरथ प्रसाद यादव, निर्मल झा, रामेंद्र, अभिनंदन, कुमारी नूतन सिंह, शंकर कुमार सिंह, मुकेश यादव, महेश्वर रजक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें