अक्तूबर से भुगतान नहीं होने पर शक्षिकों ने जताया रोष
अक्तूबर से भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया रोष दस दिनों में नहीं हुआ भुगतान तो करेंगे आंदोलनकहा, 30 को कहरा व नगर परिषद के शिक्षकों का होगा सम्मेलनसहरसा शहर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक एमएलटी कॉलेज में में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने की. […]
अक्तूबर से भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया रोष दस दिनों में नहीं हुआ भुगतान तो करेंगे आंदोलनकहा, 30 को कहरा व नगर परिषद के शिक्षकों का होगा सम्मेलनसहरसा शहर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक एमएलटी कॉलेज में में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने की. जिसमें अक्तूबर से अद्यतन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया. शिक्षकों ने कहा कि दस दिनों के अंदर यदि वेतनमान के आधार पर अद्यतन भुगतान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा. बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसी बीच 30 जनवरी को नगर परिषद व कहरा प्रखंड के शिक्षकों का सम्मेलन पटुआहा स्थित मध्य विद्यालय में होगा. उन्होंने कहा कि मार्च तक सभी प्रखंडों में शिक्षकों का सम्मेलन संपन्न होगा. बैठक में सुभाष झा, मो अब्दुल कयूम परवाना, शैलेश कुमार, भरत झा, उमर फारूख, संतोष झा, अखिलेश झा, राजेश कुमार, कामिनी कुमारी, मनोज कुमार, रमेश सिंह यादव, जमाल अब्दुल नसीर, जाहिद हुसैन, अरुण कुमार, चंदन कुमार, जगलाल सिंह, धनंजय कुमार, मनोवर आलम, त्रिदेव सिंह, लक्ष्मण पंढित, शाले रहमानी, वीरेंद्र कुमार, नीतेश कुमार, कीर्ति आजाद, मो रिजवान, अजहर आलम, सत्येंद्र यादव, राजेश रंजन, रंजीत मुकेश, रविश, विजय, संतोष, प्रदीप, मिथिलेश आदि मौजूद थे. फोटो- बैठक 8- शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष रौशन सिंह