मक्किी चौबे ने फोन पर मांगी रंगदारी
मिक्की चौबे ने फोन पर मांगी रंगदारी नहीं देने पर गिरोह के लोगों ने कोचिंग संचालक को पीटा सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर निवासी कोचिंग संचालक विक्रम कुमार के साथ मारपीट की मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह […]
मिक्की चौबे ने फोन पर मांगी रंगदारी नहीं देने पर गिरोह के लोगों ने कोचिंग संचालक को पीटा सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर निवासी कोचिंग संचालक विक्रम कुमार के साथ मारपीट की मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह डीबी रोड में कोचिंग का संचालन करता है. सात जनवरी को विद्यापति नगर निवासी छोटू मिश्रा, सहरसा बस्ती निवासी इफ्तिखार व अन्य दो अज्ञात के साथ पांच हजार रंगदारी की मांग की. आरोपियों ने जबरदस्ती मिक्की चौबे नाम के व्यक्ति से बात कराया. जिसने फोन पर धमकी दी. आठ जनवरी को वह दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटुआहा से लौट रहा था कि हटियागाछी चौक पर छोटू मिश्रा जबरदस्ती रोक मारपीट कर मोबाइल व पैसा छीनने का प्रयास किया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.