चौहान पब्लिक स्कूल की जांच परीक्षा आज

चौहान पब्लिक स्कूल की जांच परीक्षा आज सहरसा शहर. चौहान कोचिंग भागलपुर के संस्थापक संजय चौहान ने डीबी रोड स्थित एक होटल में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक गुरुकुल व्यवस्था के समाप्त होने से भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने मैकाले की स्कूली शिक्षा पर चोट करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:24 PM

चौहान पब्लिक स्कूल की जांच परीक्षा आज सहरसा शहर. चौहान कोचिंग भागलपुर के संस्थापक संजय चौहान ने डीबी रोड स्थित एक होटल में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक गुरुकुल व्यवस्था के समाप्त होने से भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने मैकाले की स्कूली शिक्षा पर चोट करते हुए कहा कि अंग्रेजो की सोंची समझी रणनीति के तहत वर्ष 1835 में गुरुकुल व्यवस्था को समाप्त कर स्कूली व्यवस्था शुरू की गयी. जिससे धीरे-धीरे हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचने लगा. आज स्थिति विकराल बनती जा रही है. इसी नेक सोच के साथ हमने भागलपुर में चौहान पब्लिक स्कूल की स्थापना की है. इसमें सीबीएसई पैटर्न पर वर्ग एक से 10 तक की पढ़ाई की जा रही है. हमारे यहां आज अच्छी पढ़ाई के नाम पर अभिभावक बच्चों को बाहर भेज रहे हैं. नेक इरादे से बच्चों को तराशने का काम मेरी संस्था कर रही है. इसी पलायन को रोकने के लिए रविवार को डीबी रोड के होटल ब्लू हैवेन में वर्ग एक से लेकर वर्ग नवम तक के बच्चों की जांच परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में सफल बच्चों को उनके संस्था में रख अच्छी शिक्षा भारतीय परंपरा के अनुकूल दी जायेगी. मौके पर पीआरओ देवचंद्र कुमार व सूरज चौहान मौजूद थे. फोटो- चौहान 14- स्कूल के संस्थापक संजय चौहान

Next Article

Exit mobile version