profilePicture

अधिवक्ता की बाइक की चोरी

अधिवक्ता की बाइक की चोरी सहरसा सिटी. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पंचवटी निवासी अजय वर्मा की बाइक बीआर 19-सी-3899 की चोरी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीडि़त अधिवक्ता ने कहा कि रोज की तरह कोर्ट परिसर के टाइपिस्ट भवन के सामने बाइक खड़ी की थी. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

अधिवक्ता की बाइक की चोरी सहरसा सिटी. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पंचवटी निवासी अजय वर्मा की बाइक बीआर 19-सी-3899 की चोरी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीडि़त अधिवक्ता ने कहा कि रोज की तरह कोर्ट परिसर के टाइपिस्ट भवन के सामने बाइक खड़ी की थी. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. अधिक राशि ले रहे वित्तरहित कॉलेजसहरसा मुख्यलय. एनएसयूआइ ने जिले के वित्त रहित कॉलेजों में इंटर का फॉर्म भरने के दौरान परीक्षार्थियों से अधिक राशि लेने का आरोप लगाया है. छात्र संगठन के प्रदेश सचिव धीरज कुमार लालू ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फॉर्म भरने के लिए 850 से 950 रुपये तक की राशि निर्धारित की है. लेकिन वित्त रहित कॉलेजों में 1500 से 2500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. उन्होंने डीइओ से मामले की जांच कर अवैध वसूली पर त्वरित रोक लगाने की मांग की है.पूर्व मंत्री स्व रमेश झा की जयंती एक फरवरी को सहरसा शहर. स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन के संचालन में एनएसयूआइ की बैठक हुई. इसमें एक फरवरी को पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता स्व रमेश झा की 91वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री समेत पार्टी के मंत्री और प्रदेश के वरीय कांग्रेस नेता को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, आस्कर महेंद्र त्यागी, मो नईम, कौशल किशोर राम, रामचंद्र कुंवर, मंजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, दुर्गाकांत पिंटू, ग्यासुद्दीन खां, सूरज कुमार, गोलू कुमार, विशाल, विराज, अभय यादव, प्रवीण, छोटू सन्नी ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे. साईं चाकर सेवा समिति की बैठकसहरसा मुख्यालय. साईं चाकर सेवा समिति की बैठक कायस्थ टोला स्थित गीता वर्मा के आवास पर प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंदिर निर्माण का कार्य रमण कुमार वर्मा की देख-रेख में कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति सचिव लाल बाबू साह, पप्पू ठाकुर, उमेश जायसवाल, विशाल कुमार बिट्टू, अमित सोनी, चंद्रदेव कुमार, प्रणव मंटू, कुमोद यादव, गणेश लाल कर्ण, साजन कुमार, मनोज झा, प्रमोद गुप्ता, संतोष सिंह, गौरव कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version