जरूरतमंदों व नि:सहायों की एसएसबी करेगी सहायता
जरूरतमंदों व नि:सहायों की एसएसबी करेगी सहायता- कंबल, स्कूल बैग, खेलकूद सामग्री आदि का होगा वितरण- पेयजल संकट से परेशान दो गांवों में लगेगा चापाकल भीप्रतिनिधि कटोरिया/चांदन : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र छिंड़ा गांव में 12 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की छठी बटालियन सूइया कैंप द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन और सिविक एक्शन […]
जरूरतमंदों व नि:सहायों की एसएसबी करेगी सहायता- कंबल, स्कूल बैग, खेलकूद सामग्री आदि का होगा वितरण- पेयजल संकट से परेशान दो गांवों में लगेगा चापाकल भीप्रतिनिधि कटोरिया/चांदन : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र छिंड़ा गांव में 12 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की छठी बटालियन सूइया कैंप द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन और सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर लगाया जायेगा. इसमें जरूरतमंदों, नि:सहायों एवं छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया जायेगा़ शिविर में कंबल, साड़ी, खेलकूद सामग्री आदि बांटी जायेगी़, जबकि पेयजल संकट से जूझ रहे दो गांवों वीरगांव एवं सीमराटांड़ में एक-एक चापाकल भी लगाये जायेंगे़ सामग्री वितरण शिविर के दौरान मेडिकल कैंप भी लगेगा़ इसमें मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाई भी उपलब्ध करायी जायेगी़ शिविर में जिला प्रशासन एवं एसएसबी के वरीय अधिकारी भाग लेंगे़ इस आशय की जानकारी देते हुए एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय ने बताया कि कटसकरा व तेतरिया गांव के ग्रामीणों के बीच 85 कंबल व 41 साड़ी बांटी जायेगी़ मध्य विद्यालय अंतुआ व प्राथमिक विद्यालय फटोरिया के 38 बच्चों के बीच स्कूल बैग, नोटबुक व जियोमैट्रिक बॉक्स का वितरण होगा़ हाई स्कूल सूइया, मध्य विद्यालय तेतरिया व मध्य विद्यालय भेलवा को एक-एक सेट नेट सहित वॉलीबॉल व फुटबॉल प्रदान की जायेगी़ प्राथमिक विद्यालय फटोरिया, प्राथमिक विद्यालय धवनिया, प्राथमिक विद्यालय लीलावरण और प्राथमिक विद्यालय केंदुआ झरना को एक-एक सेट वॉलीबॉल व कैरमबोर्ड दी जायेगी़ मध्य विद्यालय झिलुआ को नेट समेत एक सेट वॉलीबॉल मिलेगा़ शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है़