लाठी से पीट चाचा ने भतीजे को मार डाला
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा में चाचा ने भतीजा को रॉड व लाठी से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक छोटेलाल राम (40) की पत्नी बेचनी देवी ने बताया कि शनिवार की रात मेरे पति खाना […]
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा में चाचा ने भतीजा को रॉड व लाठी से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक छोटेलाल राम (40) की पत्नी बेचनी देवी ने बताया कि शनिवार की रात मेरे पति खाना खा कर दरवाजे की ओर गये. दरवाजा पर पूर्व से मनोज, विनोद, कुंदन, लखिंद्र खड़े थे.
रॉड व लाठी से…
दरवाजा पर खड़ा रहने का कारण पूछने पर सभी अपशब्द बोलने लगे. मेरे पति ने उन लोगों को दरवाजे से जाने को कहा. इतना सुनते ही सभी आग-बबूला होकर कहा कि हम लोग यहीं रहेंगे, लेकिन तुमको नहीं रहने देंगे कह कर मारपीट करना शुरू कर दी. खंती व लाठी के प्रहार से वे दरवाजे पर गिर गये.
आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम, पुअनि रसाल भूषण, कमलेश सिंह सहित पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुर्पुद कर दिया.