Loading election data...

आचार संहिता के दौरान उत्पाद विभाग ने 27 सौ लीटर से अधिक शराब व 22 वाहन किए जब्त

आचार संहिता के दौरान उत्पाद विभाग ने 27 सौ लीटर से अधिक शराब व 22 वाहन किए जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 6:57 PM

सहरसा. लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद से उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई करने में जुटा है. पिछले 16 मार्च से लेकर 19 अप्रैल तक मद्य निषेध विभाग में कुल 2728.83 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं इस दौरान 22 वाहन भी पकड़े गये हैं. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा कुल 8317.415 लीटर शराब नष्ट किया गया है. इनमें पुलिस विभाग द्वारा 6804.85 लीटर एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा 1512.565 लीटर शराब बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध विभाग द्वारा जांच को लेकर तीन टीम का गठन किया गया है. गठित टीमों के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग, पीने वाले एवं बेचने वाले पर कडी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन के द्वारा चुलाई शराब के अड्डे का पता कर छापेमारी किया जा रहा है. वहीं जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को देखते जिले के सभी बॉर्डर पर भी सतत निगरानी एवं गश्ती की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version