18 जनवरी को सहरसा आयेंगे भाजपा नेता सुशील मोदी

18 जनवरी को सहरसा आयेंगे भाजपा नेता सुशील मोदी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कर्पूरी जयंती समारोह में करेंगे शिरकतप्रतिनिधि, सहरसा सदर 18 जनवरी को भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित की जायेगी. इस समारोह में भाजपा विधानमंडल दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शिरकत करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:19 PM

18 जनवरी को सहरसा आयेंगे भाजपा नेता सुशील मोदी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कर्पूरी जयंती समारोह में करेंगे शिरकतप्रतिनिधि, सहरसा सदर 18 जनवरी को भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित की जायेगी. इस समारोह में भाजपा विधानमंडल दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शिरकत करेंगे. जयंती समारोह आयोजन को लेकर सोमवार को भाजपा जिलास्तरीय विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी माधवजी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. तिवारी टोला स्थित जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक में अतिपिछड़ों के मसीहा रहे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती को समारोहपूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 21 जनवरी को सहरसा में सहरसा सहित सुपौल, मधेपुरा व खगडि़या के कार्यकर्ताओं का क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा. जिसकी तैयारी के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को लगने का आह्वान किया गया. बताया गया कि इस शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित पार्टी के कई वरीय नेता भाग लेंगे. बैठक के दौरान 27 जनवरी से पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पहले चरण में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक का चुनाव संपन्न कराया जायेगा. 15 जनवरी तक ही पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पार्टी की मजबूती व वर्तमान मौजूदा राज्य सरकार के बढ़ते भ्रष्टाचार व अराजकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. बैठक के अंत में पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, रुद्रनारायण ठाकुर, दिनेश यादव, दिवाकर सिंह, विनय कुमार झा, मनोज यादव, मीडिया प्रभारी शिवभूषण सिंह, जिला महामंत्री नवीन पांडेय, संजीव कुमार, अशोक खां, राजेश गुप्ता, पंकज पाठक, रमेश सिंह, संजीव भगत सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version